हाजीपुर. महुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपित तथा किशोरी को बहला-फुसला कर घर से लाने वाली महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह जानकारी महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन ने मंगलवार को मीडिया को दी. एसडीपीओ ने बताया कि बीते शनिवार को मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहनेवाली महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसला कर घर से लाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म की घटना की शिकायत की थी. इस मामले में किशोरी के परिजन के आवेदन के आधार पर महुआ थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर किशोरी को घर से लानेवाली महिला को गिरफ्तार कर लिया. महिला की निशानदेही पर पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपितों को मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के बेरुआ डीह गांव निवासी मो वारिस की पत्नी पाकीजा खातून उर्फ फुल्लो, सकरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी सुरेश पासवान के पुत्र छोटू कुमार तथा गोरौल थाना क्षेत्र के मंसूरपुर गांव निवासी शिवशंकर राय के पुत्र पिक उर्फ पिंटू कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल में लाये गये एक ट्रक को भी बरामद कर लिया है. महुआ एसडीपीओ ने बताया कि किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपितों के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चलाकर जल्द-से-जल्द सजा दिलायी जायेगी. इसके लिए आवश्यक सभी कार्रवाई की जा रही है.
आरोपित महिला ने बहला-फुसलाकर किशोरी को किया था घर से अगवा
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार महिला से सख्ती से पूछताछ करने पर महिला ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि उसने किशोरी को बहला-फुसला कर घर से पैसे का लालच देकर घर से लायी थी. महिला ने दोनों आरोपितों से पांच-पांच सौ रुपये में सौदा तय किया था. बताया गया कि महिला ने किशोरी को ट्रक के चालक तथा उसके मालिक के हवाले कर दिया था, जहां दोनों ने ट्रक में ही किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

