चेहराकला. चेहराकला में सद्भाव मंडव परिसर में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख प्रियंका राय एवं संचालन कृषि पदाधिकारी शशि कुमार ने किया. बैठक में उर्वरक से संबंधित उत्पन्न समस्या पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में बताया गया कि उर्वरक की समस्या आने के स्थिति में विभागीय सहित अन्य पहल से विक्रेता तक उर्वरक आवंटन कराने एवं उपलब्ध कराने पर पहल की जायेगी, जिससे कृषकों को उर्वरक की कमी न हो. वहीं रोस्टर के आधार पर बराबर भागों में सभी विक्रेता को उर्वरक उपलब्ध कराने की चर्चा की गयी और उर्वरक की क्षमता बढ़ाने पर बल दिया गया है. मौके पर बीडीओ विनोद कुमार, बीसीओ आभा रानी, बीस सूत्री अध्यक्ष उमेश भगत, उपाध्यक्ष रविन्द्र कुशवाहा, मदन पासवान, जयंत सहनी, कृषि तकनीक सहायक प्रबंधक मो शरीफ, लेखापाल पंकज कुमार कृषि समन्वयक राणा सुशील प्रताप सिंह, सुनील राम, पैक्स अध्यक्ष अशोक कुमार, कृष्ण बल्वभ कुमार, अमोद कुमार, पूर्व मुखिया विजय भगत, खाद विक्रेता संघ चेहराकला अध्यक्ष राम प्रसाद कुशवाहा, सचिव दिलीप कुमार, देवेंद्र कुमार, शिव चंद्र भगत, सुरेश राय, मृत्युंजय कुमार, मनीष कुमार एवं इफको बाजार प्रबंधक विरेन्द्र कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

