बिदुपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकौसन बाजार में मंगलवार की रात ताला काटकर एक दुकान में चोरी की गयी. हालांकि, इस दौरान चोर को कुछ विशेष हाथ नहीं लगा. लोगों ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि सूचना के बावजूद पुलिस मुआयना करने तक नहीं आयी और दुकानदारों को वीडियो बना कर भेजने कहा गया. जानकारी के अनुसार किराना दुकानदार बीरा राय के पास दुर्गा पूजा समिति के चंदा का एक लाख रुपया से अधिक जमा था. उनके पास समिति का सोने का बाली, नथिया आदि गहना भी जमा था. इस संबंध में थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है. पुलिस जांच कर रही है. जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

