13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोगों की समस्या सुनने जिला प्रशासन पहुंचेगा गांवों में

प्रखंड के चकठकुर्सी कुसियारी पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को जनता दरबार आयोजन कर लोगों की समस्यायें सुनी गयी. डीएम वर्षा सिंह की अध्यक्षता में आम जनता के बीच उपस्थित होकर उनकी शिकायत सुनी और त्वरित निष्पादन करने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों की समस्या व शिकायत प्राप्त करने के लिए सभी विभागों का काउंटर लगाया गया था, जिसमें संबंधित सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

बिदुपुर. प्रखंड के चकठकुर्सी कुसियारी पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को जनता दरबार आयोजन कर लोगों की समस्यायें सुनी गयी. डीएम वर्षा सिंह की अध्यक्षता में आम जनता के बीच उपस्थित होकर उनकी शिकायत सुनी और त्वरित निष्पादन करने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों की समस्या व शिकायत प्राप्त करने के लिए सभी विभागों का काउंटर लगाया गया था, जिसमें संबंधित सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे. इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि शुक्रवार को डीएम कार्यालय में आयोजित जनता दरबार को विकेंद्रित करने के उद्देश्य से विशेष अभियान चला कर इस शिविर का आयोजन किया गया है. डोर स्टेप डिलीवरी के तर्ज पर जन समस्या की सुनवाई के लिए सभी प्रखंडों में इस तरह का आयोजन किया जायेगा. इससे प्रखंड में लगने वाले जनता दरबार या जिला में लगने वाले जनता दरबार पर बोझ कम होगा. डीएम ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं को जमीनी स्तर पर जाकर सुनना और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है. इसी प्रकार सभी प्रखंडों में नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन जारी रहेगा एवं रोस्टर भी जारी किया जायेगा. जिसमें सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मी सक्रिय रूप से भाग लेकर जनता के बीच पहुंचेंगे और उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान करेंगे. जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों में से डीएम द्वारा लगभग 15 आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. संबंधित सभी विभागों से प्राप्त आवेदन व समस्या में खाद्य आपूर्ति विभाग प्राप्त कुल 10 आवेदन, नया राशन कार्ड वितरण का 8 मामला, बिजली विभाग कुल-4, राजस्व विभाग कुल 14, पीएचडी कुल 3, लोहिया स्वच्छ अभियान विभाग (स्वच्छता) कुल 2, पंचायत राज विभाग कुल 12, स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत बुनियादी केंद्र द्वारा 6 मामला आया. वही लाभुको में नगीना देवी, सुशीला देवी, कुशेश्वर पासवान, मीना देवी, संगीता देवी को डीएम ने चश्मा वितरण किया तथा दो दिव्यांगजन लाभुकों सुजीत कुमार को ट्राई साईकिल और मनीष कुमार को बैट्री चलित ट्राई साईकिल वितरण किया गया. इसके अलावा कुछ कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं कार्य करने के इच्छुक मजदूरों को मनरेगा जॉब कार्ड भी वितरण किया गया. साथ ही साथ ग्रामीणों से भी अन्य समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को समस्या के अविलंब समाधान का निदेश दिया गया. इसके पूर्व चकठकुर्सी कुसियारी पंचायत की मुखिया अनिता देवी ने बुके देकर डीएम का स्वागत किया. वही चकसिकन्दर हाई स्कूल के छात्रा नेहा, राखी, गुंजा, शिवानी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. इस दौरान सदर एसडीओ राम बाबू बैठा, बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज, सीओ करिश्मा कुमारी, थानाध्यक्ष रवि प्रकाश, बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक राजेश कुमार, डॉ प्रमोद कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रेखा सिन्हा, एमओ संजीव कुमार आदि सहित प्रखंड एवं अंचल के तमाम कर्मी एवं पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel