लालगंज. करताहा थाना क्षेत्र के करताहा भगवती चौक स्थित बैंक आफ बड़ौदा में इ-केवाईसी कराने गई किशोरी का अपहरण कर लिए जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में करताहा थाना को आवेदन देकर अपहृता के पिता ने अपनी पुत्री के बरामदगी के लिए गुहार लगाई है. पुलिस को दिये गये आवेदन में बताया गया कि मेरे पुत्री घर से उक्त जगह बैंक आफ बड़ौदा शाखा में ई-केवाइसी कराने गई थी. लेकिन वह जब देर शाम तक लौटकर घर नहीं आई, तब हमने उसकी खोजबीन शुरू किया. इस दौरान मालूम हुआ कि उक्त गांव के ही कुछ लड़के ने मेरे पुत्री का अपहरण कर लिया. इस संबंध में करताहा थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद ने कहा कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. भूमि विवाद में युवक को मारपीट कर किया घायल जंदाहा. जंदाहा थाना क्षेत्र के भथाही गांव में बीते शुक्रवार को जमीन विवाद में एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जंदाहा में भर्ती कराया गया. जिसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है. इस संबंध में पीड़ित धीरज कुमार ने अपने पड़ोसी अरुण साह के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है. पीड़ित ने पुलिस को दिये गये आवेदन में बताया कि आरोपी उनके मकान का एक बहुत बड़ा हिस्सा जबरन कब्जा कर लिया है. वही खाली करने की बात पर जान मारने की धमकी देता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

