37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

थाने से गायब किशोरी की बरामदी के लिए पुलिस ने घर पर की छापेमारी

बेलसर थाना की पुलिस अभिरक्षा से गायब किशोरी को बरामद करना बेलसर पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पटेढी बेलसर.

बेलसर थाना की पुलिस अभिरक्षा से गायब किशोरी को बरामद करना बेलसर पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है. किशोरी की बरामदगी के लिए पुलिस अब उसके घर पर लगातार दबिश डाल रही है. बेलसर पुलिस ने किशोरी की बरामदगी के लिए जब उसके घर पर छापेमारी की, तो किशोरी तो नहीं मिली, लेकिन पुलिस को किशोरी के परिजनों का गुस्सा झेलना पड़ा. किशोरी के माता-पिता पुलिस की इस करवाई से सदमे में है. बताया जाता है कि किशोरी के घर पर छापेमारी का किसी ग्रामीण ने वीडियो बना लिया है. उस वीडियो में छापेमारी के लिए पहुंची पुलिस से किशोरी की मां गुस्से में बकझक कर रही है. दारोगा को उसकी मां कह रही है कि मैं क्यों अपनी पुत्री को छुपा कर रखूंगी. पूरे घर की तलाशी लीजिए, लेकिन अगर मेरी पुत्री नहीं मिली, तो घर से निकलने नहीं देंगे. वीडियो में छापेमारी करने पहुंचे दारोगा किशोरी के मां से कह रहे हैं कि घर का गेट क्यों लगा रही हो? वहीं पुलिस द्वारा गायब किशोरी को ढूंढने के बजाय पीड़ित परिवार के घर आ धमकने पर लोग पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं. थाने से गायब किशोरी के पिता ने कहा कि बेलसर पुलिस अभिरक्षा से पुत्री को गायब हुए चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस उसकी तलाश करने के बजाये उनके तथा उनके परिवार को मानसिक रूप से परेशान कर रही है. अगर उसकी पुत्री के साथ किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना हुई तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी होगा. मालूम हो की बीते 21 अगस्त को थाना क्षेत्र के एक किशोरी को शादी की नीयत से अपहरण कर लेने के आरोप में किशोरी के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में गांव के ही शादीशुदा संजय सहनी पर किशोरी का अपहरण कर लेने का आरोप लगाया था. बीते सोमवार को अपहृत किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया था. लेकिन किसी कारणवश सोमवार को अपहृता का कोर्ट में बयान दर्ज नहीं हो सका. जिसके बाद अपहृत किशोरी को बेलसर पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया था. लेकिन किशोरी बरामद होने के अगले दिन मंगलवार की सुबह अचानक थाना से गायब हो गयी. जिसके बाद पुलिस किशोरी को बरामद करने का लगातार प्रयास कर रही है. लेकिन गायब होने के चार दिनों बाद तक किशोरी की कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel