22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक दर्जन महिला होमगार्डों की तबीयत बिगड़ी

नगर थाना क्षेत्र के जढुआ स्थित गृह रक्षा वाहिनी के प्रशिक्षण केंद्र में शुक्रवार की देर शाम प्रशिक्षण ले रही एक दर्जन महिला होमगार्ड की तबीयत अचानक बिगड़ी गयी. सभी को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भर्ती कराया गया.

हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के जढुआ स्थित गृह रक्षा वाहिनी के प्रशिक्षण केंद्र में शुक्रवार की देर शाम प्रशिक्षण ले रही एक दर्जन महिला होमगार्ड की तबीयत अचानक बिगड़ी गयी. सभी को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के जढुआ स्थित गृह रक्षा वाहिनी केंद्र में महिला होम गार्ड की को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ट्रेनिंग के बाद सभी अपने-अपने बैरक में थी. इसी दौरान अचानक एक के बाद एक महिला होमगार्ड की तबीयत बिगड़ने लगी. सभी को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डा शशिधर ने सभी का इलाज किया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद सभी को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया. सभी को कमजोरी के कारण खड़े होने और चलने में दिक्कत हो रही थी. इस संंबंध में होमगार्ड के डीएसपी प्रेमचंद ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान परेड कर रही कुछ महिला होमगार्ड की तबीयत कमजोरी के कारण बिगड़ गयी थी, वहीं कुछ महिला उपवास में थी. जिसके कारण परेड के दौरान बेहोश हो गयी थी. सभी को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी की स्थिति ठीक है. घायलों में निधि कुमारी, सुप्रिया कुमारी, चंदा कुमारी , मीनू मिश्रा , छाया कुमारी, खुशी कुमारी, नेहा कुमारी, संजू कुमारी, पूजा कुमारी, सिमरन कुमारी, उजाला कुमारी सहित एक दर्जन महिला जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel