21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : भारतीय लोकतंत्र की आत्मा है संविधान : कुलपति

डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय के कला एवं मानविकी विभाग परिसर में बुधवार को संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया.

भगवानपुर. डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय के कला एवं मानविकी विभाग परिसर में बुधवार को संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अकादमिक डीन डॉ धर्मेंद्र सिंह ने की, जबकि संचालन का कार्य डॉ रुद्र नारायण ने किया. इस अवसर पर हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें संविधान के महत्व और उसके मूल आदर्शों पर विस्तार से चर्चा हुई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति बसंत कुमार थे. उन्होंने अपने संबोधन में संविधान दिवस के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान केवल एक कानूनी दस्तावेज नहीं, बल्कि भारतीय लोकतंत्र की आत्मा है. उन्होंने कहा कि 130 करोड़ भारतीयों का जीवन दर्शन इसी संविधान में निहित है. डॉ बीआर अंबेडकर द्वारा दी गयी इस महान विरासत की रक्षा करना युवा पीढ़ी का सबसे पवित्र कर्तव्य है. संगोष्ठी के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने एक साथ खड़े होकर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया और न्याय, स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व के आदर्शों को जीवन में अपनाने की शपथ ली. मुख्य अतिथि ने कहा कि संविधान हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की भी याद दिलाता है. उन्होंने सबका साथ, सबका विकास के संवैधानिक मंत्र को व्यवहार में लाने की अपील की. संगोष्ठी में कला एवं मानविकी संकाय के अधिष्ठाता डॉ एसपी सिंह, विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता डॉ सुशील जयिमार और कला एवं मानविकी विभागाध्यक्ष डॉ नीरज कुमार ने भी अपने विचार रखे. संगोष्ठी के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने छात्रों को संविधान पढ़ने, समझने और देशहित में योगदान देने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के अंत में कला एवं मानविकी विभाग के डॉ संजीव झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ मन्नू कुमार, आइटी इंचार्ज मनोज कुमार, डॉ मिस्बाहउद्दीन अंसारी, डॉ विनोद कुमार शर्मा, मनोज कुमार, डॉ रंजीत कुमार, डॉ अरुण कुमार, डॉ अविनाश पांडे, डॉ अरुण कुमार जौनपुरिया, डॉ अजित कुमार, प्रदीप कुमार, डॉ वसीम तथा सोनाली सिन्हा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel