राघोपुर. राघोपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी सेवा के जवान की महाराष्ट्र के पुणे में मिलिट्री हॉस्पिटल में इलाज के क्रम में निधन हो गया. खबर सुनकर गांव के बुजुर्ग व बच्चों ने उनके घर पर पहुंच स्वजन को ढांढस बंधाया. दिवंगत जवान राघोपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी सेवानिवृत्ति सैनिक ललन प्रसाद सिंह का 34 वर्षीय पुत्र सावन कुमार सिंह थे. मिली जानकारी के अनुसार सावन बीमार चल रहे थे. इलाज के लिए मिलिट्री हॉस्पिटल पुणे में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान इनका देहांत हो गया. पार्थिव शरीर गुरुवार की सुबह 10:00 बजे गांव फतेहपुर पहुंचेगा. मिली जानकारी के अनुसार सावन कुमार सिंह की प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही शिशु विद्या मंदिर में हुई थी. वह स्नातक तक पढ़ाई पूरी करने के बाद सेना में शामिल हुए. वह 2010 में पटना स्थित दानापुर में आर्मी की भर्ती में शामिल होने गए थे. इसी दौरान उनका चयन हुआ था. वह देश की सेवा पिछले कई वर्षों से कर रहे थे. उनकी शादी 2015 में वैशाली जिले के शंभुपुर कुंवारी गांव निवासी निधि कुमारी के साथ हुआ था. 5 साल का एक पुत्र और 9 साल की पुत्री है. वह दो भाई एक बहन है. उनके दो चचेरा भाई एक सीआरपीएफ एवं दूसरा इंडियन नेवी एवं भाई यूपी पुलिस में तैनात है. मिली जानकारी के अनुसार सावन कुमार सिंह की तबीयत खराब थी. इन्हें इलाज के लिए महाराष्ट्र के पुणे मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान इनका निधन हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

