हाजीपुर. ऑपरेशन सतर्क अभियान के तहत आरपीएफ ने गश्ती के दौरान महनार स्टेशन पर गाड़ी संख्या 14618 के जनरल बोगी से शराब लेकर जा रहे एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. उसके पास से कुल 13.680 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. बरामद शराब की कीमत 11850 रुपये बतायी गयी है. पकड़े गये युवक की पहचान समस्तीपुर जिला के शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र के चांदपुर धमौन गांव निवासी रामसरेख राय के पुत्र धनंजय कुमार के रूप में हुई है. आवश्यक कार्रवाई के लिए उसे जीआरपी को सौंप दिया गया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार को ऑपरेशन सतर्क अभियान के तहत आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर साकेत कुमार के नेतृत्व में एएसआइ चंद्रशेखर कुमार एवं जवान, हाजीपुर-बछवारा रेलखंड पर विभिन्न ट्रेनों में विशेष गश्ती कर रहे थे. महनार स्टेशन पर जनसेवा एक्सप्रेस के एक जनरल बोगी से एक युवक कुछ भारी सामान लेकर ट्रेन से उतरने के बाद तेजी से भाग रहे एक युवक पर आरपीएफ की नजर पड़ी. शक होने पर युवक को रोक कर पूछताछ की गयी, तो युवक ने स्पष्ट जवाब नहीं दे सका. आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि युवक के सामान की तलाशी ली गयी तो उसके बैग से विभिन्न ब्रांडों के कुल 30 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि गिरफ्तार धंधेबाज ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह उत्तरप्रदेश के बलिया से होली के मौके पर खपाने के लिए विदेशी शराब लेकर पटोरी जा रहा था. इसी दौरान आरपीएफ ने उसे पकड़ लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है