13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम के निरीक्षण में सेविका-सहायिका मिलीं गायब

बिदुपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज सहदुल्लहपुर धोबौली स्थित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 39, 32 तथा वार्ड सं 2 में स्थित जन वितरण प्रणाली केंद्र एवं ग्राम पंचायत राज चकठकुर्सी कुसियारी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोहिउद्दीनपुर का डीएम ने औचक निरीक्षण किया.

हाजीपुर. बिदुपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज सहदुल्लहपुर धोबौली स्थित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 39, 32 तथा वार्ड सं 2 में स्थित जन वितरण प्रणाली केंद्र एवं ग्राम पंचायत राज चकठकुर्सी कुसियारी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोहिउद्दीनपुर का डीएम ने औचक निरीक्षण किया. आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 39 पर सेविका एवं सहायिका अनुपस्थित पाई गईं तथा केंद्र बंद मिला. डीएम ने इस गंभीर लापरवाही पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया. आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 32 पर बच्चों की उपस्थिति अत्यंत कम मिली तथा परिसर में साफ-सफाई का अभाव था. इस पर डीएम ने संबंधित कर्मियों को कड़ी फटकार लगायी. जन वितरण प्रणाली केंद्र पर निरीक्षण के दौरान डीलर अनुपस्थित पाये गये, साथ ही केंद्र निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया. मूल सह भंडार सूचना पट अपडेट नहीं था तथा गोदाम भी मानक के अनुरूप नहीं पाया गया. राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोहिउद्दीनपुर में निरीक्षण के दौरान बच्चों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं थी. डीएम ने पठन-पाठन की गुणवत्ता एवं मिड-डे-मील की स्थिति की भी समीक्षा की. निरीक्षण के क्रम में प्राप्त गंभीर कमियों को देखते हुए डीएम ने संबंधित आंगनबाड़ी सेविकाओं, जन वितरण प्रणाली विक्रेता, प्रधानाध्यापक तथा संबंधित पदाधिकारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और सभी को अपनी जिम्मेदारियों के प्रति संवेदनशील रहने का सख्त निर्देश दिया. डीएम वर्षा सिंह ने स्पष्ट कहा कि सभी प्रखंडों में इसी प्रकार सघन जांच एवं निरीक्षण जारी रहेगा और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मियों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel