10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : सामाजिक न्याय के तहत बिहार का विकास और जनता के मुद्दे विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

बराटी थाना क्षेत्र के पानापुर लंगा ग्राम स्थित भुईया स्थान के विवाह भवन परिसर में बदलो बिहार अभियान सामाजिक न्याय के तहत बिहार का विकास और जनता के मुद्दे विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

राजापाकर. बराटी थाना क्षेत्र के पानापुर लंगा ग्राम स्थित भुईया स्थान के विवाह भवन परिसर में बदलो बिहार अभियान सामाजिक न्याय के तहत बिहार का विकास और जनता के मुद्दे विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी सुरेश प्रसाद सिंह ने किया एवं संचालन शिक्षाविद अमूल्य निधि ने किया. संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी उपस्थित हुए. मौके पर अनेक समाजसेवी, बुद्धिजीवी, शिक्षाविद स्थानीय ग्रामीण उपस्थित हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित तुषार गांधी ने कहा कि जब जब पृथ्वी पर अन्याय हुआ है तब तब किसी न किसी रूप में धरती पर योद्धा ने पैदा लिया है और उसे दूर करने का प्रयास किया है. मैं छ माह से बिहार के 30 जिलों का दौरा कर रहा हूं. देख रहा हूं कि आज भी सुदूर गांव देहातों में गरीबों की हालत नहीं बदली है. आज भी झोंपड़ी, बदेहल फतेहाल लोग जीवन बसर कर रहे हैं. लेकिन शहर की ओर देखता हूं तो काफी बदलाव आया है. घर पर घर बन रहे हैं लोगों में काफी विकास हुआ है. इसमें बदलाव की जरूरत है कोई भी सरकार हो उसे इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. सभी विकास का डंका बज रहे हैं लेकिन समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों का विकास उन्हें नहीं दिखता. शहर के विकास से ही वे अपनी विकास की बात करते हैं. अभी भी लोगों के बीच गरीबी फतेहाल की जिंदगी है. तो इसका यह मतलब होता है कि सरकार के तजुर्बे में कहीं ना कहीं कमी है जो की आज भी लोग गांव देहात में गरीबी का डंस झेल रहे हैं. इस पर हम सभी को गौर करने विशेष ध्यान देने की जरूरत है कि हम इसे कैसे दूर कर सकते हैं. महात्मा गांधी ने कहा था देश की आत्मा गांव में बसती है. लेकिन पहले के व्यवस्था और अब की व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं हुआ. बदलाव का मतलब मुट्ठी भर लोगो के बदलाव से नहीं होता इसके लिए समाज के अंतिम लोगों का विकास भी महत्वपूर्ण है. वही तुषार गांधी ने मोदी के बिहार में हुए एक सभा में घोषणा पर झोभ व्यक्त किया. जिसमें पीएम मोदी ने घोषणा किया था कि मोतिहारी में चीनी मिल बनाऊंगा वहां के चीनी से बनी चाय पीने बिहार आऊंगा. लेकिन उनका यह जुमला आज भी भाषणों में सीमित है. आज भी मोतिहारी चीनी मिल के मजदूर एक-एक पैसे को मोहताज है जब भी पर इसकी मांग करते हैं तो प्रशासन द्वारा उनकी आवाज को दबा दिया जाता है. अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया तथा शहरों की तरह सुदूर गांव देहातों में भी बदलाव की बात कही. जिसमें हम सभी के व्यापक सोच और सहयोग की जरूरत पर बल दिया गया . वही तुषार गांधी ने बाबा भुईया स्थान परिसर का भी दर्शन किया तथा इसे अभिस्वर्णनीय बताया तथा कहा कि भव्य मंदिर लोगों की आस्था का प्रतीक है. मौके पर उपस्थित लोगों में अमूल्य निधि, सुरेश प्रसाद सिंह, रामकुमार पासवान, डॉक्टर सुनील, राजीव कुमार, अहमद शेख,शाहिद कमल, श्याम नारायण सिंह, चंद्रशेखर कुमार, शिवचंद्र राय, विजय कुमार यादव सहित अनेक लोग शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel