22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. राजनीतिक दलों के साथ विशेष पुनरीक्षण अभियान पर एसडीएम ने की चर्चा

महुआ विधानसभा क्षेत्र के सभी राजनीतिक दलों की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में आयोजित की गयी

हाजीपुर. महुआ विधानसभा क्षेत्र के सभी राजनीतिक दलों की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में आयोजित की गयी. इस बैठक में विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे गहन विशेष पुनरीक्षण अभियान की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया. एसडीएम सह इआरओ किसलय कुशवाहा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई.

इस दौरान एसडीएम ने सभी दलों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता सूची का अद्यतन लोकतांत्रिक व्यवस्था का मूलभूत आधार है और इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य होगी. इन्होंने विशेष रूप से कहा कि पूरक मतदाता सूची को प्रत्येक दल अपने स्तर से पुनः जांचे और यदि कहीं कोई त्रुटि या विसंगति दिखे तो उसे तत्काल चिन्हित कर सुधार हेतु प्रशासन को अवगत कराएं.

नये मतदाताओं की पहचान पर जोर

एसडीएम महुआ ने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे नए पात्र मतदाताओं की पहचान एवं नामांकन की प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग करें. उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए सर्वेक्षणों में कई ऐसे युवा और महिलााएं सामने आई हैं जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में नहीं है. ऐसे पात्र नागरिकों को जोड़ने का दायित्व केवल प्रशासन का ही नहीं बल्कि लोकतंत्र में आस्था रखने वाले सभी दलों का भी है.

आचार संहिता लागू न होने पर भी उसके मूल्यों का पालन

बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि वर्तमान समय में भले ही आदर्श आचार संहिता लागू नहीं हुई है, फिर भी उसके मूल्यों और सिद्धांतों का पालन करना प्रत्येक दल के लिए उतना ही आवश्यक है. एसडीएम ने कहा कि राजनीतिक गतिविधियों को हमेशा संयम, मर्यादा और शालीनता के साथ संचालित किया जाना चाहिए ताकि जनता का विश्वास प्रशासन और राजनीतिक व्यवस्था दोनों पर कायम रहे.

पारदर्शिता और निष्पक्षता की गारंटी

प्रशासन ने दोहराया कि पूरे पुनरीक्षण अभियान तथा आगामी चुनावी प्रक्रियाओं को पूर्णतः निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जाएगा. किसी भी प्रकार के दबाव, पक्षपात या अव्यवस्था के लिए प्रशासन में कोई स्थान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की शक्ति जनता के विश्वास पर टिकी है और यह विश्वास तभी बना रहेगा जब हर कार्यवाही ईमानदारी, पारदर्शिता और निष्पक्षता से की जाएगी.

बैठक में उपस्थित विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों ने अभियान की प्रगति पर संतोष जताते हुए प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का दुरुस्त होना लोकतंत्र की नींव को मजबूत करेगा और चुनावी प्रक्रिया को अधिक भरोसेमंद बनाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel