हाजीपुर. लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव को सफल एवं शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारत स्काउट एवं गाइड, वैशाली यूनिट द्वारा जिले भर में व्यापक मतदाता जागरूकता डोर-टू-डोर अभियान चलाया जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम वर्षा सिंह के निर्देश एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी रविन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में यह अभियान गतिशील रूप से चल रहा है. इस अभियान में जिले के सभी विद्यालयों के स्काउट एवं गाइड दल सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं. अभियान के अंतर्गत स्काउट एवं गाइड सदस्य गांवों, वार्डों और पंचायतों में घर-घर जाकर नागरिकों से संवाद कर रहे हैं. यह लोगों को मतदान के महत्व से अवगत करा रहे हैं और उन्हें पहले मतदान, फिर जलपान का संदेश दे रहे हैं. छात्र-छात्राएं मतदाताओं से अपील कर रहे हैं कि वे बिना किसी भय या प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. जिला संगठन आयुक्त स्काउट, ऋतुराज ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और इसका उद्देश्य अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाना है. इन्होंने कहा कि हर मतदाता का एक वोट लोकतंत्र को मजबूत करता है. स्काउट एवं गाइड इस जन-जागरण में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक स्काउट एवं गाइड दल पोस्टर, नारे, स्लोगन एवं संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इस अभियान में शिक्षकों, प्रशिक्षकों एवं शिक्षा विभाग के कर्मियों की भी सक्रिय भागीदारी है. वैशाली जिले के सभी 3106 मतदान केंद्रों पर मतदान के दिन भी स्काउट एवं गाइड को तैनात किया जाएगा, जो दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं की सहायता करेंगे. यह अभियान लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त करने की दिशा में युवाओं की एक प्रेरणादायक पहल के रूप में देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

