9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Accident: छपरा हाजीपुर फोरलेन पर भीषण हादसा, दो कारों की टक्कर में भाजपा नेता की मौत

Road Accident: छपरा हाजीपुर फोरलेन पर मंगलवार को भीषण हादसा हो गया. जहां पर दो कारों की टक्कर में भाजपा नेता की मौत हो गयी.

Road Accident: छपरा हाजीपुर निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर सोनपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलचक गांव के समीप एक सड़क दुर्घटना में दो बलेनो कार की टक्कर में एक कार में सवार एक दंपति समेत चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. बाद में इलाज के क्रम में पति की मौत हो गयी, जबकि घायल पत्नी व चालक इलाजरत है. मृतक की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के शीतलपुर शर्मा टोला निवासी व वरिष्ठ भाजपा नेता 52 वर्षीय विनय शमां के रूप में हुई है. वहीं इस दुर्घटना में उनकी पत्नी 48 वर्षीया चंदा देवी के अलावे गांव का ही एक कार चालक भी गंभीर रूप से घायल है.

इलाज करवाने पटना जाने के दौरान हुई घटना

जानकारी के मुताबिक शर्मा मंगलवार को अपनी पत्नी चंदा देवी के साथ इलाज के लिए अपनी कार से पटना जा रहे थे. इसी बीच इस्माइलचक गांव के समीप उनकी कार की दूसरे अनियंत्रित कार से टक्कर हो गयी. इस घटना में शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये, उन्हें इलाज के लिए सोनपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. बाद में उन्हें पटना के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी जैसे हो मौत की खबर मृतक के गांव पहुंची वैसे ही परिजनों में कोहराम मच गया था.

बिहार की खबर पढ़नें के लिए यहां पर क्लिक करें

सदर मंडल भाजपा के थे वरिष्ठ नेता

घटना की जानकारी मिलने पर प्रदेश भाजपा अनुशासन समिति के अध्यकर सोनपुर विधानसभा के पूर्व विधायक विनय कुमार सिह, पूर्व मुखिया ओमप्रका सिंह, नरेंद्र सिंह पुटून, मनोज सोनी समेत भाजपा के कई नेताओं ने मृतक के घर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया, परिजन शव के घर पहुंदन का इंतजार कर रहे थे. उनके दो पुत्र रंजन शर्मा व गुंजन शर्मा व बेटी नेहा गर्न को भी पिता की मौत की खबर भेज दी गयी. बता दे कि शर्मा सदर मंडल भाज्या के एक वरिष्ठ नेता थे व भाजपा के सक्रिय व समर्पित कार्यकर्ता में उनकी गिनती होती थी. उनके निधन पर नगर मंडल भाजपा अध्यक्ष दीपक गुप्ता, सदर महल अध्यक्ष सुनील कुमार, रवींद्र सिंह, गोपालजी सिंह, पूर्व मुखिया राकेश निह कमलेश दूबे, युगल किशोर, अमरेंद चौरसिया, राममूर्ति, रौशन मिश्रा, मोहन सिंह सरीखे दर्जनों लोगों ने शर्मा के असामयिक मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.

Also Read: Bihar News: कटिहार से लापता पति को साढ़े पांच साल बाद जब लाइन होटल में मजदूरी करते देखी इंग्लिश टीचर, फिर…

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel