11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जंदाहा में अग्निपीड़ितों से मिले राजद महासचिव, राहत सामग्री वितरित

जंदाहा प्रखंड के विष्णुपट्टी गांव में अग्निकांड पीड़ितों से मिलकर राजद के जिला प्रधान महासचिव प्रो संजय कुमार राय ने उन्हें सांत्वना दी और राहत सामग्री वितरित की.

जंदाहा.

जंदाहा प्रखंड के विष्णुपट्टी गांव में अग्निकांड पीड़ितों से मिलकर राजद के जिला प्रधान महासचिव प्रो संजय कुमार राय ने उन्हें सांत्वना दी और राहत सामग्री वितरित की. उन्होंने अग्निपीड़ित परिवारों को चावल, दाल, आटा, तेल, आलू, मसाले और कंबल उपलब्ध कराए, साथ ही एक पीड़ित युवती की शादी के लिए 11 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी. युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष सुनील राय ने भी 21 सौ रुपये की मदद की. उन्होंने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से मांग की कि सभी अग्निपीड़ितों को जल्द से जल्द राहत एवं सहायता राशि प्रदान की जाए और उनके पुनर्वास के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिए जाएं. उन्होंने अब तक सरकारी सहायता न मिलने पर खेद भी जताया. मालूम हो कि बुधवार की देर रात विष्णुपट्टी गांव में गैस सिलेंडर के रिसाव से खाना बनाते समय आग लग गयी थी, जिससे पांच घर और उनका सारा सामान जलकर राख हो गया था. इस हादसे में एक युवती की शादी के लिए रखे गए लाखों रुपये नगद, जेवरात, फर्नीचर और कपड़े भी जलकर नष्ट हो गये थे. इस अवसर पर प्रवीण राय उर्फ लाठी राय, युवा राजद महनार प्रखंड अध्यक्ष मनोज राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश महासचिव जवाहर साह, देवेंद्र राय, जितेंद्र ठाकुर, मुकेश कुमार चौधरी, समीर यादव, धर्मेंद्र चौधरी, मोहम्मद मुस्ताक, उदय मोहन, शोभानंद राय, दिनेश राय, सीपी ठाकुर, सुरेंद्र चौधरी, पंकज कुमार सुमन और उपसरपंच पप्पू ठाकुर सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel