15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : महनार में एनडीए के रोड शो के दौरान महागठबंधन कार्यालय के बाहर राजद प्रत्याशी का फाड़ा पोस्टर

महनार में एनडीए के जदयू प्रत्याशी उमेश सिंह कुशवाहा के समर्थन में गुरुवार की शाम लोजपा आर प्रमुख चिराग पासवान के रोड शो के दौरान तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गयी.

महनार. महनार में एनडीए के जदयू प्रत्याशी उमेश सिंह कुशवाहा के समर्थन में गुरुवार की शाम लोजपा आर प्रमुख चिराग पासवान के रोड शो के दौरान तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गयी. इस दौरान महनार स्टेशन रोड स्थित महागठबंधन कार्यालय के बाहर राजद प्रत्याशी इं रबिंद्र सिंह के पोस्टर फाड़ दिये गये, जिसके बाद समर्थकों में आक्रोश फैल गया. घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मौके पर मौजूद महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने इसे लोकतांत्रिक मर्यादाओं पर हमला बताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की. राजद प्रत्याशी इं रबिंद्र सिंह ने कहा कि एनडीए जनता के जबरदस्त समर्थन से घबरा गयी है, इसलिए अब डर और उत्पात का सहारा ले रही है. उन्होंने इसे लोकतंत्र के खिलाफ बताया और कहा कि महनार की जनता विकास, शिक्षा और रोजगार के मुद्दों पर महागठबंधन के साथ खड़ी है. रबिंद्र सिंह ने अपने समर्थकों से संयम बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि हम लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देंगे क्योंकि जनता हमारे साथ है. उन्होंने कहा कि जनता का वोट विकास और सम्मान के लिए पड़ेगा, न कि डर और धमकी के प्रभाव में. घटना के बाद महागठबंधन कार्यालय पर समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी और शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज कराया गया. इस संबंध में महनार जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अरुण राय से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने काल रिसीव नहीं किया. रोड शो और पोस्टर फाड़ने की घटना से इलाके में चुनावी राजनीति का तापमान बढ़ गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel