18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. जनता की शिकायतों का जल्द करें निबटारा : विधायक

लालगंज प्रखंड परिसर में गुरुवार को बीस सूत्री एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक की गयी

लालगंज नगर. लालगंज प्रखंड परिसर में गुरुवार को बीस सूत्री एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक की गयी. बैठक में भाजपा विधायक संजय कुमार सिंह, प्रमुख सुधा देवी और बीडीओ किरण कुमारी, सीडीपीओ अलका कुमारी और बिजली कंपनी के जेइ, सीओ व नाजीर के अलावा प्रखंड के कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कई समस्याओं से पदाधिकारियों को अवगत कराया.

बैठक के दौरान सिरसा वीरन पंचायत से बिजली की समस्या का आवेदन मिला. वहीं, बसंता जहानाबाद पंचायत के वार्ड एक में बिजली कंपनी को आवेदन देने के बाद भी ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाए जाने की शिकायत भी मिली. युसुफपुर पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र मेन्यू के अनुसार पोषाहार उपलब्ध नहीं कराने की शिकायत भी प्राप्त हुई. मामले में विधायक ने सीडीपीओ को सभी आंगनबाडी केंद्र पर सूची के अनुसार पोषाहार देने की बात कही. वहीं, बिजली कंपनी के जेइ को आमजनों की समस्या का निबटारा अविलंब करने को कहा. बीडीओ को जमीन सर्वे से संबंधित समस्या से आम लोगों को निजात दिलाने और बिचौलिये आदि की जांच कर रिपोर्ट देने की बात कही.

सड़क का होगा शिलान्यास

विधायक ने बताया की एक सप्ताह के अंदर ब्लाक कार्यालय से होकर रेपुरा थाना रोड नूनू बाबू चौक की ओर जानेवाली सड़क का शिलान्यास किया जायेगा. विधायक ने प्रखंड के सभी पदाधिकारियों से अपील करते कहा कि आम जनता के किसी प्रकार के कार्य में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. बैठक में पदाधिकारियों के अलावा बीस सूत्री के जिलाध्यक्ष नवीन कुमार, सदस्य राम नारायण चौरसिया, अनिल कुमार सिंह, मंजू कुशवाहा आदि दर्जनों लोग शामिल रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel