हाजीपुर. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हाजीपुर जंक्शन पर रैली, पौधारोपण कार्यक्रम एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए स्टेशन अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना हम सभी के जिम्मेवारी है. इन्होंने इस अवसर पर यात्रियों को प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने हेतु सलाह दी. इस अवसर पर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्लास्टिक का कम से कम उपयोग हो, इस पर हम सभी को ध्यान देना होगा. इन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करें. कार्यक्रम में स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि भारत में 8 मिलियन टन प्लास्टिक कचरा निकलता है. साथ ही साथ भारत में लगभग 50 प्रतिशत सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग होता है, जो पर्यावरण के लिए काफी खतरनाक है. इन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु सलाह दी. इस अवसर पर स्काउट एंड गाइड के आयुक्त ऋतुराज ने सभी बच्चों को एवं उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है