हाजीपुर. भारतीय संविधान को अंगीकार किये जाने की वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को पूर्व मध्य रेल में संविधान दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर हाजीपुर मुख्यालय स्थित प्रांगण में पूर्व मध्य रेल के जीएम छत्रसाल सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया. पाठ में ‘हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिये तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए संकल्प लेते हैं’ पढ़ी गयी. इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के जीएम ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान के सिद्धांतों को अपने कार्य और जीवन में अपनाना है. तभी मानव का सुगम विकास होगा. इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. संविधान दिवस के अवसर पर दानापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, धनबाद, सोनपुर एवं समस्तीपुर सहित पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों, यूनिटों, कारखानों आदि में भी आयोजित किये गये जिनमें संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

