15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : गंगा स्नान : प्रशासन हुआ अलर्ट, चप्पे-चप्पे पुलिस की पैनी नजर

कार्तिक पूर्णिमा को लेकर प्रशासन काफी अलर्ट दिख रहा है. बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.

हाजीपुर. विधानसभा चुनाव व कार्तिक पूर्णिमा को लेकर प्रशासन काफी अलर्ट दिख रहा है. बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए शहर के मुख्य मार्गों और घाट की ओर जाने वाले रास्तों पर बड़े वाहनों पर रोक लगा दी गयी है. मंगलवार की दोपहर के बाद से ही श्रद्धालु शहर के विभिन्न घाटों पर पहुंचने लगे थे. बुधवार की अहले सुबह घाटों पर गंगा स्नान करेंगे. श्रद्धालुओं की जुटने वाली भीड़ को लेकर शहर में बड़े वाहन इंट्री न करे इसके लिए चिह्नित प्वाइंट पर ड्रॉप गेट बनाये गये हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कौनहारा घाट सहित सभी प्रमुख घाटों पर बैरिकेडिंग, सीसीटीवी, वॉच टावर और पर्याप्त रोशनी का इंतजाम किया गया है. श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए शहर के रामाशीष, अनवरपुर चौक, यादव चौक, गांधी चौक से लेकर शहर के विभिन्न घाटों पर पुलिस जवान के साथ पुलिस पदाधिकारियों को तैनाती की गयी है. शहर के कौनहारा घाट, कौशल्या घाट, कदम घाट सहित अन्य घाटों पर डबल लेयर बैरिकेडिंग की गयी है. सभी घाटों के साथ-साथ चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं पुलिस की टीम भी गश्ती कर रही है. साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया गया है. वहीं विभिन्न नदी घाटों पर सीसीटीवी लगाये गये हैं जिसके माध्यम से कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी पल-पल की गतिविधि पर नजर रख रहे हैं. घाटों पर निगरानी के वाॅच टावर भी बनाये गये हैं.

गंगा स्नान को लेकर शहर में लगा भीषण जाम

गंगा स्नान को लेकर शहर में मंगलवार की शाम शहर में भीषण जाम लग गया. रामाशीष चौक, डाकबंगला रोड, बुद्ध मूर्ति चौक पर भीषण जाम देखने को मिला. रामाशीष चौक से गांधी चौक के बीच जाम इस कदर था कि लोगों को पैदल चलना मुश्किल था. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान जाम की भयावहता को देख मूकदर्शक बने रहे, हालांकि भीड़ नियंत्रण को लेकर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए पुलिस बल के साथ-साथ स्काउट एवं गाइड के कैडेट को शहर के सभी घाटों के साथ-साथ चौक-चौराहों पर मुस्तैद थी, मगर इसके बाद भी शहर में भीषण जाम लगा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel