hajipur news. शहर में लगे भीषण जाम में घंटों फंसे रहे लोग

शहर के राजेंद्र चौक, गुदरी रोड, कचहरी रोड, गांधी चौक, यादव चौक, सुभाष चौक, राजेंद्र चौक, गुदरी रोड, बुद्ध मूर्ति चौक और अस्पताल रोड तक हर जगह जाम ही जाम नजर आ रहा था
हाजीपुर. शहर में प्रतिदिन लग रहे जाम से लोगों को मुक्ति नहीं मिल पा रही है. शनिवार की सुबह से ही शहर में सभी प्रमुख चौक पर लगे भीषण जाम में लोग घंटों फंसे रहे. शहर के राजेंद्र चौक, गुदरी रोड, कचहरी रोड, गांधी चौक, यादव चौक, सुभाष चौक, राजेंद्र चौक, गुदरी रोड, बुद्ध मूर्ति चौक और अस्पताल रोड तक हर जगह जाम ही जाम नजर आ रहा था. राजेंद्र चौक से गांधी चौक एवं राजेंद्र चौक से अनवरपुर चौक की दस मिनट की दूरी तय करने में लोगों को घंटों लग गये. राजेंद्र चौक से अनवरपुर चौक एवं गांधी चौक से बुद्ध मूर्ति चौक के बीच लगे जाम में वाहन घंटों रेंगते रहे. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान मूकदर्शक बने रहे.
जाम में फंसे वाहन चालकों का कहना था कि आये दिन लगने वाले जाम ने उन्हें परेशान कर रखा है. शनिवार को काॅलेज में स्नातक के पहले सेमेस्टर की परीक्षा थी. परीक्षा खत्म होने के बाद दोपहर व शाम में छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ उमड़ आयी थी. इस कारण भी जाम की स्थिति बन गयी थी. परिषद व जिला प्रशासन की तमाम कोशिशों, जैसे बार-बार चलाये गये अभियान और सख्त निर्देशों के बावजूद शहर की सड़कों से अतिक्रमण हट नहीं पा रहा है.शहर की सड़कों पर इ-रिक्शा चालकों की मनमानी
शहर में इ-रिक्शा चालकों की मनमानी तरीके से चलने से शहर में जाम की समस्या और गंभीर हो गयी है. राजेंद्र चौक से कचहरी रोड एवं राजेंद्र चौक से सुभाष चौक सहित बुद्ध मूर्ति चौक के अलावा समाहरणालय के समीप सुबह से ही ई-रिक्शा की लंबी लाइन देखने को मिल रही है. चालक ट्रैफिक नियमों को ताक पर रख कर गाड़ी चला रहे..सुबह से लेकर देर शाम तक सड़कों पर मनमाने तरीके से ई-रिक्शा को रोक कर यात्रियों को बैठाने और उतारने का सिलसिला लगा रहता है. जिससे शहर में पूरे दिन जाम की समस्या बनी रहती है.नो वेंडिंग जोन में लग रहे वाहन
शहर में लग रहे जाम से राहत दिलाने के लिए प्रशासन ने रामाशीष चौक से स्टेशन चौक, गांधी चौक होते हुए त्रिमूर्ति चौक तक क्षेत्र को नो वेंडिंग जोन घोषित किया था, लेकिन सख्ती के बावजूद ठेले और टेंपो लग रहे हैं. राजेंद्र चौक से गांधी चौक एवं राजेंद्र चौक से अनवरपुर चौक सहित शहर के अन्य प्रमुख चौक पर आये दिन लग रहे जाम से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि राजेंद्र चौक से गांधी चौक के बीच सड़क के दोनों किनारे बने फुटपाथ पर दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है. दुकानदार अपनी सामानों को फुटपाथ पर सजाकर रखते हैं. लोग अपनी-अपनी दोपहिया गाड़ियों को सड़कों के दोनों किनारे खड़ी कर खरीदारी करने में जुट जाते हैं. वहीं, यदि चार पहिया वाहन गुदरी रोड, सुभाष चौक या गांधी चौक पर में प्रवेश कर जाय तो स्थिति और भी भयावह हो जाती है.इस रोड में आये दिन जाम के कारण दुकानदारी में भी काफी असर पड़ रहा हैक्या कहते हैं पदाधिकारी
शहर में लगने वाले जाम से निबटने के लिए शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गयी है. पूरा प्रयास किया जाता है कि जाम न लगे. शहर की सड़कों पर अतिक्रमण और वाहन पार्किंग की समस्या के चलते अक्सर जाम लगता रहता है.अजय मिश्रा,
यातायात प्रभारी, हाजीपुरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










