सहदेई बुजुर्ग. प्रखंड क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की बैठक पूर्व मुखिया के आवास पर आयोजित की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं के हक और अधिकार से जारी आंदोलन में सहयोग करने का निर्णय लिया गया. अंबिका प्रसाद द्वारा जारी आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया गया.
बताया गया कि सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं सरकार से 30 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय देने, सेवा काल के दौरान किसी भी जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं का निधन होने पर उसके परिजनों को मुआवजे के तौर पर दस लाख रुपए देने एवं उनके परिवार के सदस्यों को ही जनवितरण प्रणाली के दुकान चलाने के लिए अनुज्ञप्ति देने आदि की मांग सरकार से कर रहे है. बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष मदन राय ने की. बैठक के बाद नयागांव पूर्वी के जनवितरण प्रणाली के विक्रेता सुनील कुमार सुमन के आकस्मिक निधन होने पर शोक सभा का आयोजन किया गया. उपस्थित विक्रेताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस दौरान रविकांत सिंह, पैक्स अध्यक्ष कृष्ण बल्लम गुप्ता, अभिषण सिंह, पैक्स अध्यक्ष हरेन्द्र राय, पैक्स अध्यक्ष रविन राय, राजकिशोर सिंह, रविन्द्र कुमार, सुरेन्द्र चौधरी, रामचन्द्र राम, विन्देश्वर राम, रामवरण राम, जवाहरलाल राय, ब्रजनंदन राय, संजीव कुमार साह, सुबोध कुमार राय, मो जमील अख्तर, सुरेश सुमन, राजीव रंजन, गंगा पासवान, प्रमोद कुमार, रविन्द्र सिंह, दिलीप कुमार, दशरथ पासवान आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी