22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहले दिन नहीं हुआ एक भी नामांकन, 23 रसीद कटी

विधानसभा आम निर्वाचन के प्रथम चरण के तहत शुक्रवार से नामांकन शुरू हो चुका है, हालांकि पहले दिन जिले के किसी भी विधानसभा क्षेत्र से एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया. जिला जनसंपर्क कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कुल 23 एनआर ली गयी,

हाजीपुर. विधानसभा आम निर्वाचन के प्रथम चरण के तहत शुक्रवार से नामांकन शुरू हो चुका है, हालांकि पहले दिन जिले के किसी भी विधानसभा क्षेत्र से एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया. जिला जनसंपर्क कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कुल 23 एनआर ली गयी, लेकिन किसी भी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दर्ज नहीं हुआ. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर, संवीक्षा की तिथि 18 अक्टूबर तथा नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गई है. नामांकन प्रतिदिन 11 बजे से 3 बजे तक संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में किया जा रहा है. स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने नामांकन स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे, वीडियोग्राफी, हेल्प डेस्क, वेटिंग रूम एवं सुरक्षा व्यवस्था की व्यवस्था की गई है. पहले दिन विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन की स्थिति हाजीपुर : रसीद-3, नामांकन 0 लालगंज : रसीद-4, नामांकन 0 वैशाली : रसीद-2, नामांकन 0 महुआ : रसीद-3, नामांकन 0 राजापाकर : रसीद-2, नामांकन 0 राघोपुर : रसीद-0, नामांकन 0 महनार : रसीद-7, नामांकन 0 पातेपुर : रसीद-2, नामांकन 0 सात स्थानों पर हुई बैरिकेडिंग, बनाये गये ड्राॅप गेट – गांधी चौक पर अंजानपीर से जाने वाली सड़क के समीप – समाहरणालय मुख्य द्वार के बगल में सुधा मिल्क पार्लर के समीप – व्यवहार न्यायालय के मुख्य द्वार के समीप – कोषागार कार्यालय के समीप – उप विकास आयुक्त के कार्यालय एवं जिला परिषद के प्रवेश द्वार के बीच – अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर हाजीपुर के आवास के समीप नामांकन को लेकर ये रहगी यातायात व्यवस्था – समाहरणालय मुख्य द्वार (पेट्रोल पंप के सामने) से सामान्य वाहनों का प्रवेश पूर्वाह्न 08:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक (अथवा नाम निर्देशन प्रक्रिया समाप्ति तक) पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा. – डीएम, एसपी, निर्वाची पदाधिकारीगण, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) के वाहन के अतिरिक्त अन्य किसी वाहन को समाहरणालय मुख्य द्वार से समाहरणालय परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. – समाहरणालय में कार्यरत अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों के वाहन की पार्किंग की व्यवस्था अक्षयवट राय स्टेडियम में होगी. इन पदाधिकारियों एवं कर्मियों का वाहन जिला निबंधन कार्यालय से हेते हुए अक्षयवट राय स्टेडियम में प्रवेश करेगा. – समाहरणालय मुख्य द्वार (पेट्रोल पंप के सामने) से निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष के 100 मीटर के दायरे में नामांकन दाखिल करने के लिए संभावित अभ्यर्थियों के केवल निर्वाची पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त वाहन (जिसके विंड स्क्रीन पर अनुमति की मूल प्रति प्रदर्शित रहेगी) को ही अनुमति होगी. निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष से 100 मीटर की दूरी चिह्नित कर वैरिकेडिंग, ड्रापगेट का निर्माण हुआ है, इस प्रकार चिह्नित ड्राॅप गेट से अभ्यर्थी पैदल संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में जायेंगे. – एंबुलेंस एवं अन्य आपातकालीन सेवाओं से संबंधित वाहनों के परिचालन पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा. – समाहरणालय मुख्य द्वार से किसी भी अवस्था से अभ्यर्थियों के साथ तीन से अधिक वाहन (अनुमति प्राप्त) प्रवेश न करने पाये. साथ ही साथ अभ्यर्थियों के साथ आने वाले वाहनों का जमावड़ा समाहरणालय मुख्य द्वार एवं इसके आस-पास न हो इसके लिए यातायात प्रभारी, हाजीपुर को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel