9.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. गंगा नदी में डूबे किशोर का दूसरे दिन भी नहीं मिला सुराग

रूस्तमपुर घाट गंगा नदी में स्नान के दौरान बीते शनिवार को डूबे किशोर का दूसरे दिन रविवार को भी कोई सुराग नहीं मिला

राघोपुर. रूस्तमपुर थाना क्षेत्र रूस्तमपुर घाट गंगा नदी में स्नान के दौरान बीते शनिवार को डूबे किशोर का दूसरे दिन रविवार को भी कोई सुराग नहीं मिला. रविवार को एसडीआरएफ टीम नदी में डूबे किशोर की तलाश में सुबह से लगी रही. खोजबीन के दौरान करीब 15 किलोमीटर गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन शाम तक किशोर का कुछ भी पता नहीं चल पाया. इधर किशोर के डूबने के बाद किशोर के परिजन एवं ग्रामीण दो दिन से नदी किनारे पर जुटे हैं. किशोर के मिलने की आश में मां का रोते-रोते बुरा हाल है.छठ पूजा की खुशी मातम में बदल गयी. दो दिन से घरों में चूल्हा नहीं जला है. भूखे प्यासें किशोर के परिजन नदी किनारे बैठे हुए हैं. मालूम हो कि बीते शनिवार को स्तमपुर पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी चंदेश्वर राय का 13 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार रूस्तमपुर घाट पर गंगा नदी में स्नान करने के दौरान नदी में डूब गया था. किशोर को नदी में डूबते देख लोगों के शोर मचाने की आवाज सून जब तक लोग पहुंचते किशोर नदी में डूब चुका था.लोगों ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी थी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पहुंच कर गंगा नदी में डूबे किशोर की खोजबीन में जुट गयी थी. एसडीआरएफ की टीम ने नदी में डूबे किशोर के खोजबीन के लिए दिन भर सर्च ऑपरेशन चलाया, हालांकि देर शाम तक किशोर का पता नहीं चल पाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel