महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के मधौल गांव में रविवार की सुबह एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल में फंदे से लटका शव पाया गया. इधर गांव में महिला का फंदे से लटका शव मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के कई लोग मृतका के घर पर जुट गये. लोगों ने घटना की सूचना मृतका के मायके वाले को दी. मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही मृतका के घर पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतका के परिजन महिला के ससुराल पहुंचे. महिला का शव देख मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतका के परिजनों ने तत्काल घटना की सूचना महुआ थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतका आशा देवी महुआ थाना क्षेत्र के मधौल पंचायत निवासी धर्मेंद्र पासवान उर्फ जीतन पासवान की 25 वर्षीय पत्नी थी. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि धर्मेंद्र पासवान पहले से शादीसुदा था. उसकी पत्नी उसे छोड़ कर चली गयी थी. जिसके बाद छह महीने पहले ही उसकी शादी आशा देवी के साथ हुई थी. शादी के बाद से उसका पति उसके साथ मारपीट करता था. जिसकी शिकायत उसने घर पर की थी. रविवार की सुबह फोन पर सूचना मिली थी की उसका पति व घर के अन्य सदस्य मारपीट कर उसकी हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मृतका के ससुराल पहुंचे. जहां नवविवाहिता का शव कमरे में संदिग्ध हालत में फंदे से लटका था. मृतका के परिजनों ने बताया कि साक्ष्य छिपाने के लिए उसका पति व घर के अन्य सदस्य उसके शव को कमरे में फंदे से लटका कर फरार हो गए है. इधर घटना की सूचना मिलते ही महुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतका के परिजनों को सौंप गया. इस संबंध में महुआ प्रभारी थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

