12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकास कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं : मंत्री

पातेपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री ने विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान उपस्थित विभागीय अधिकारियों को चेताया कि संभल जाएं. विकास कार्य में बरती कोताही को बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

पातेपुर. पातेपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री ने विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान उपस्थित विभागीय अधिकारियों को चेताया कि संभल जाएं. विकास कार्य में बरती कोताही को बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मंत्री ने पातेपुर में चल रहे केंद्र व राज्य की सभी योजनाओं का बिंदुसार समीक्षा की. मौके पर विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे. विभिन्न बैंकों से आये कर्मियों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना लंबित रहने पर फटकार लगायी गयी. उन्होंने कहा कि जल्द आवेदनों का निष्पादन करें. मंत्री ने बिजली विभाग के जेइ को यह निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में प्रगति लाएं. समीक्षात्मक बैठक का संचालन कर रहे बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह ने लंबित योजनाओं की सूची मंत्री को दी और उसे शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दिया. नल जल योजना में आ रही खराबी पर पीएचइडी के जेइ को ठीक कराने का निर्देश दिया गया. मंत्री श्री पासवान ने कहा कि यह उनकी पहली बैठक है. दूसरी बैठक में काम नहीं करने वाले अधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर सीओ प्रभात कुमार, राजस्व अधिकारी सुरेंद्र पासवान, आपूर्ति पदाधिकारी, बाल विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी समेत अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel