17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. धर्म-संस्कृति की रक्षा के साथ विकास कार्य कर रही एनडीए की सरकार : मंत्री

लालगंज में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे कई मंत्री, विधायक व एमएलसी

लालगंज नगर. लालगंज प्रखंड स्थित ब्रह्मानंद पंजियार काॅमर्स काॅलेज परिसर में सोमवार को लालगंज विधानसभास्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसे पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरि सहनी, सूचना प्रावैधिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू, एमएलसी संजय कुमार सिंह, विधान परिषद में सचेतक रीना यादव, पूर्व विधायक प्रिय रंजन पटेल सहित एनडीए के कई नेताओं ने संबोधित किया. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए नेताओं ने 2005 के पहले के राजद सरकार को कोसा और जंगल राज की याद दिलाते हुए नीतीश सरकार की उपलब्धियों को गिनायी. विधायक संजय कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया.

मंत्री हरि सहनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बिहार का सर्वांगीण विकास कर रही है. इन्होंने कहा कि हम देश, धर्म, संस्कृति की रक्षा के साथ विकास के लिए वोट देते हैं. जो एनडीए गठबंधन की सरकार कर रही हैं. सभा की अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह और संचालन भाजपा जिला मंत्री घन श्याम सिंह ने किया.

कार्यकर्ताओं का किया अभिवादन

सम्मेलन में नेताओं ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए विधानसभा चुनाव में बिहार के भविष्य के लिए एनडीए को और मजबूत करने की अपील की. मंत्री कृष्ण कुमार ने कहा कि बिहार के लालटेन युग समाप्त हो गया. ग्रामीण इलाकों में अभी 20 से 22 घंटे घरेलू बिजली एवं कृषि बिजली मिल रही है. वहीं, सरकार के स्तर पर 125 यूनिट बिजली फ्री कर दी. उन्होंने एनडीए उम्मीदवार को अपना समर्थन देकर 225 से अधिक सीटों से विजयी बनाने का आह्वान किया.

संजय कुमार सिंह व रीना यादव ने मुख्यमंत्री के कार्यकाल में गरीबों के उत्थान के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा करते हुए महिलाओं के लिए सरकार की ओर से संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. सरकार की उपलब्धियां पर प्रकाश डालते हुए लोगों से बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाने का आह्वान किया. साथ ही कहा कि वोट चोरी की बात कर जनता को बरगलाने का प्रयास हो रहा है.

कार्यक्रम में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह, साजेश पासवान बबलु कुमार सिंह,पू र्व सांसद प्रतिनिधी अवधेश सिंह, डा अभयनाथ सिंह,अक्षयनाथ सिंह आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel