डिलक्स शौचालय में सभी तरह के आधुनिक उपकरण लगाये गये हैं, ताकि साफ-सफाई व पानी की समस्या न हो, वहां पर प्रतिदिन सफाई कर्मचारी उपस्थित रहकर देखरेख करेंगे
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
हाजीपुर. हाजीपुर नगर परिषद क्षेत्र के त्रिमूर्ति चौक टेंपो स्टैंड के समीप शनिवार को आधुनिक डिलक्स शौचालय का उद्घाटन सभापति संगीता कुमारी, उपसभापति कंचन कुमारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने सयुंक्त रूप से किया. डिलक्स शौचालय में सभी तरह के आधुनिक उपकरण लगाये गये हैं, ताकि साफ-सफाई व पानी की समस्या न हो. वहां पर प्रतिदिन सफाई कर्मचारी उपस्थित रहकर देखरेख करेंगे. इस दौरान सभापति ने बताया कि यहां पर लंबे समय से शौचालय की जरूरत महसूस की जा रही थी. टेंपो स्टैंड में हर वक्त यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है. दूर-दराज से आने वाले यात्रियों को खासकर महिलाओं को शौचालय की कमी की वजह से काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी. सभापति ने कहा कि हमारा संकल्प है कि शहर का न सिर्फ विकास व सौंदर्यीकरण कराया जायेगा, बल्कि आमलोगों से जुड़ी हुई समस्या का समाधान भी कराया जायेगा. इसी कड़ी में टेंपो स्टैंड में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित डिलक्स शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. कहा कि नगर में विकास व नागरिक सुविधाओं से जुड़ी और भी कई सारी योजनाएं, जल्द ही उसे भी पूरा कराया जायेगा. शौचालय से शहर की भी साफ सफाई बनी रहगी. उन्होंने साफ-सफाई में आमलोगों की भूमिका पर चर्चा करते हुए शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने में नगर परिषद का सहयोग करने की अपील की. इस मौके पर हाजीपुर नगर परिषद के सभी वार्ड पार्षद उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है