15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : दहेज के लिए ससुराल वालों ने की विवाहिता की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बिदुुपुर थाना क्षेत्र के एराजी कंचनपुर गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक विवाहिता की हत्या उसके ससुराल वालों ने कर दी.

बिदुपुर.

बिदुुपुर थाना क्षेत्र के एराजी कंचनपुर गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक विवाहिता की हत्या उसके ससुराल वालों ने कर दी. मृतका के घर पर मौत की सूचना मिलते ही मृतका के परिजन आनन-फानन में मृतका के ससुराल पहुंचे. मृतका के पिता अपने बेटी का शव देख रो-रोकर बुरा हाल था. घटना की सूचना मृतका के परिजनों ने बिदुपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची बिदुपुर थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतका दिव्या कुमारी बिदुपुर थाना क्षेत्र के एराजी कंचनपुर गांव निवासी अभिषेक कुमार उर्फ राजा की पत्नी थी. इस संबंध में मृतका के पिता के पिता मनोज सिंह ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसके ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर दी है. मनोज सिंह ने बताया कि 2016 में अपनी बेटी दिव्या की शादी अभिषेक कुमार से हिंदू रीति-रिवाजों से बड़े धूमधाम से की थी. शादी के एक दो साल तो सब ठीक था. मगर उसके बाद से दहेज के लिए उसके ससुराल वाले दिव्या को प्रताड़ित करने लगे थे. कभी बीस हजार तो कभी 50 हजार की मांग करते थे. एक-दो बार तो उनकी मांग पूरी कर दी थी. कुछ दिन पहले उसके ससुराल वाले पांच लाख की मांग की थी. मांग पूरी नहीं होने पर उसका पति और घर के अन्य सदस्य दिव्या के साथ मारपीट भी की थी. जिसकी शिकायत उसने घर पर की थी. सुबह मृतका के बगल में रह रहे एक एक रिश्तेदार ने सूचना दिया था कि दिव्या को उसके ससुराल वालों ने मारपीट कर हत्या कर दी है. सूचना मिलते ही मृतका के घर पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में मृतका के पिता व घर के अन्य सदस्या मृतका के ससुराल पहुंचे. जहां महिला का शव कमरे में संदिग्ध हालत में पड़ा था. महिला के शरीर में कई जगह चोट के निशान थे. घटना के बाद मृतका के पिता ने घटना की सूचना बिदुपुर थाने की पुलिस को दी.

एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से सैंपल एकत्रित किये

थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने घटनास्थल पर मामले की छानबीन की. छानबीन के दौरान एफएसएल की तीन सदस्यीय टीम को भी बुलाया गया था. एफएसएल टीम ने जांच-पड़ताल के दौरान घटनास्थल से कुछ सैंपल एकत्रित किये जिसे अपने साथ ले गयी. मामले की छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतका के परिजनों को सौंप दिया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि एराजी कंचनपुर गांव में एक महिला की मौत की सूचना मिली थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. मृतका के पिता मनोज सिंह ने आवेदन दिया है, जिसमें पति, सास, ससुर पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन आरोपितों गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel