हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के संत कबीर नगर, चिकनौटा गांव में मंगलवार सुबह बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गोलीबारी के बाद बदमाशों ने घर की महिलाओं को भी जान से मारने की धमकी दी और वहां से भाग निकले. घायल युवक की पहचान जढ़ुआ चिकनौटा गांव निवासी बिंदेश्वर राय के 25 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार के रूप में हुई है. उसे दो गोलियां लगी है. एक गोली पेट में और दूसरी गोली हाथ में लगी है. परिजनों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 11 बजे विपिन अपने चाचा के दरवाजे पर बैठा था. तभी दो बाइकों पर सवार चार बदमाश वहां पहुंचे और अचानक फायरिंग शुरू कर दी. जान बचाने के लिए विपिन घर की ओर भागा, लेकिन बदमाशों की गोली उसे लग गयी. युवक को गोली मारने के बाद बदमाशों ने घर की महिलाओं को भी धमकाया और मौके से भाग निकले. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये और घायल को अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. एसपी व एसडीपीओ ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की.
पिता के फर्द बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी
घटना की सूचना मिलते ही एसपी और नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. पुलिस ने घायल व उसके परिजनों से घटना की जानकारी ली और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल पर लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली और जांच की. पुलिस आरोपितों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और लगातार छापेमारी कर रही है. घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया गया है. नगर थाना पुलिस ने बताया कि घायल के पिता बिंदेश्वर राय के फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
क्या कहते हैं एसपी
नगर थाना क्षेत्र के जढ़ुआ संत कबीर नगर, चिकनौटा गांव में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है. घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
ललित मोहन शर्मा, एसपीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

