हाजीपुर. वैशाली थाना क्षेत्र के कमतौल रत्ती भगवानपुर गांव स्थित एक घर से पुलिस ने संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता का शव बरामद किया है. मृतका की पहचान कमतौल गांव निवासी राजा पासवान की 21 वर्षीया पत्नी शर्मिला कुमारी के रूप में हुई है. मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका के ससुराल वाले फरार बताये जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, काजीपुर थाना क्षेत्र के चक चमेली गांव निवासी विनोद पासवान ने तीन साल पहले अपनी पुत्री शर्मिला की शादी वैशाली थाना क्षेत्र के कमतौल रत्ती भगवानपुर गांव निवासी राजा पासवान से की थी. परिजनों का आरोप है कि शादी के समय उन्होंने अपने सामर्थ्य के अनुसार उपहार आदि दिया था. शुरुआत में सबकुछ ठीक था और विवाहिता का डेढ़ साल का एक पुत्र भी है. आरोप है कि बीते एक साल से ससुराल के लोग शर्मिला पर मायके से पैसे लाने का दबाव बना रहे थे. इसके लिए उसे प्रताड़ित भी किया जाता था. आरोप है कि सोमवार की देर रात मृतका ने अपने मायके फोन कर बताया था कि उसके साथ फिर मारपीट की जा रही है. इस पर उसकी मां ने उसे मंगलवार सुबह मायके आने को कहा था. मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने मायके वालों को सूचना दी कि शर्मिला के साथ मारपीट कर उसे जहर खिला दिया गया है, जिससे उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही मायके के लोग ससुराल पहुंचे, जहां घर के अन्य सदस्य फरार थे और शव बेड पर पड़ा था. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रविंद्र पाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि विवाहिता का शव संदिग्ध स्थिति में बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है