हाजीपुर.
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हथसारगंज ओपी क्षेत्र के अंजानपीर ओवरब्रिज पर किसी वाहन के इंजन से गिरे मोबिल पर फिसलकर एक दर्जन से अधिक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची ओपी की पुलिस ने सड़क पर वाहनों का परिचालन रोक कर घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. बताया गया कि सड़क पर गिरे मोबिल के कारण फिसलन से लगभग एक दर्जन से अधिक लोग गिरकर घायल हो गये.इस संबंध में स्थानीय लोगाें ने बताया कि अंजानपीर के पास ओवरब्रिज पर किसी गाड़ी के इंजन से माेबिल ऑयल गिरने के कारण चार बाइक पर सवार आधा दर्जन से अधिक लोग गिर कर घायल हो गए. जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही ओपी अध्यक्ष सोनू कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर ओवरब्रिज का एक लेन बंद करा दिया. इस संबंध में ओपी अध्यक्ष ने बताया कि सड़क पर किसी वाहन से मोबिल गिरने के कारण फिसलकर कई राहगीर गिर कर घायल हो गये थे. मौके पर पहुंच कर एक लेन को बंद करा दिया गया था. रविवार की सुबह से ऊपरी लेन पर वाहनों का परिचालन शुरु करा दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

