hajipur news. मकर संक्रांति व वसंत पंचमी महोत्सव 28 जनवरी को

महोत्सव का उद्देश्य लोक-संस्कृति, कला एवं रचनात्मक प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना तथा जिले की सांस्कृतिक विरासत को जन-जन तक पहुंचाना है
हाजीपुर. जिला प्रशासन द्वारा मकर संक्रांति महोत्सव एवं वसंत पंचमी महोत्सव का संयुक्त आयोजन 28 जनवरी को अक्षयवट राय स्टेडियम में किया जाना है. इस महोत्सव का उद्देश्य लोक-संस्कृति, कला एवं रचनात्मक प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना तथा जिले की सांस्कृतिक विरासत को जन-जन तक पहुंचाना है. इस संबंध में बताया गया कि उक्त महोत्सव के अंतर्गत विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, पतंग प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन की जायेगी, जिसमें जिले के कलाकारों, विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी. इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभागियों को अपनी सृजनात्मक प्रतिभा प्रदर्शित करने का सशक्त मंच प्रदान किया जायेगा. उक्त सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक कलाकार एवं प्रतिभागी अपना आवेदन पत्र आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय में 24 जनवरी को अपराह्न 04:00 बजे तक अनिवार्य रूप से जमा करा सकते हैं. प्रतियोगिताओं से संबंधित विस्तृत जानकारी, नियम एवं शर्तों के लिए जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय, वैशाली से संपर्क किया जा सकता है. इस संबंध में बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा जिले के कलाकारों, विद्यार्थियों एवं सांस्कृतिक प्रेमियों से अपील की जाती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस महोत्सव में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाएं तथा जिले की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा को नई पहचान दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










