महनार. दो दिवसीय महनार महोत्सव का आयोजन आठ व नौ मार्च को महनार नगर के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महनार के परिसर में किया जायेगा. महनार महोत्सव को लेकर शनिवार को अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को बैठक हुई. महनार एसडीओ नीरज कुमार ने महोत्सव के कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी. साथ ही महोत्सव में मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम की प्रस्तुति पर चर्चा की गयी. उद्घाटन, स्वागत, संबोधन, मंच संचालन, स्कूली बच्चों की प्रस्तुति, कलाकारों का आवासन, पार्किंग आदि पर भी चर्चा की गयी. एसडीओ ने लोगों से महनार महोत्सव को सफल बनाने की अपील करते हुए सहयोग करने की अपील की. इस दौरान महोत्सव को लेकर विभिन्न प्रकार की तैयारियों पर सभी अधिकारियों ने विस्तार से चर्चा की. साथ ही तैयारियों को अंतिम रूप भी दिये जाने की बात कही गई. बैठक में डीसीएलआर मेघा कश्यप, अनुमंडल दंडाधिकारी संतोष कुमार सिंह, बीडीओ मुकेश कुमार, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी पुष्पक कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष रमेश राय, मनोज मेहता, मृत्युंजय कुमार सिंह गुल्लू, जया कमरान, अविनाश राय, मिथिलेश कुमार गुप्ता, ईरशाद अंसारी, रवि कुमार सिंह आदि लोग शामिल थे. दूसरी ओर महनार महोत्सव की तैयारी भी पूरे जोर शोर के साथ चल रही है. महोत्सव के लिए स्कूली बच्चों के कार्यक्रम के लिए अनुमंडल के तीनों प्रखंडों में चयन के प्रक्रिया की तैयारी सभी शिक्षण संस्थानों, आदि में चल रही है. महोत्सव के लिए पंडाल निर्माण का कार्य भी प्रारंभ हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

