हाजीपुर. बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ (गोप गुट) से जुड़े जिले भर के राजस्वकर्मियों ने शहर के अक्षयवट राय स्टेडियम में बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. संघ की बैठक में जिले भर से राजस्व कर्मचारी शामिल हुए. राज्य कमेटी के आह्वान पर आयोजित बैठक में गृह जिले में पदस्थापन, 2800 ग्रेड पे वेतनमान देने समेत 17 सूत्री मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष कन्हाई कुमार ने की, वहीं संचालन जिला सचिव शुभम कुमार ने किया. बैठक के दौरान संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि बिहार राज्य राजस्व कर्मचारी संघ की ओर से काफी समय से बिहार सरकार से लगातार मांग की जा रही है, लेकिन सरकार राजस्व कर्मचारियों की मांगों को नजरअंदाज कर रही है. संघ की राज्य कमेटी ने ऐलान किया है कि यदि तीन मार्च तक सरकार राजस्व कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं करती, तो बिहार के सभी जिलों के कर्मचारी 4 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेगे. बैठक में राजस्व कर्मचारियों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए एकजुटता दिखायी. वहीं, आंदोलन को मजबूती देने के लिए संगठन की स्थिति पर भी विचार किया गया. बताया गया कि राजस्व कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में पटना में धरना-प्रदर्शन भी किया था. अब संघ और अधिक मजबूती के साथ अपनी बात सरकार तक पहुंचाएगा. बैठक में बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ (गोप गुट) के जिलाध्यक्ष कन्हाई कुमार, सचिव शुभम कुमार, उपाध्यक्ष विकास कुमार, गोल्डन कुमार, कोषाध्यक्ष मो. इकबाल नैयर समेत सभी अंचलों के कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है