हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के अदलपुर स्थित मकान में काम करने के दौरान छत से गिर कर मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक चंद्रेश्वर सिंह सराय थाना क्षेत्र के इनायतपुर प्रबोधी गांव का रहने वाला था. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. मृतक के भतीजा राकेश कुमार ने बताया कि चंद्रेश्वर सिंह सदर थाना क्षेत्र के अदलपुर स्थित एक मकान में काम करने गये थे. छत के तीन तल्ले पर सेंटरिंग का काम चल रहा था. इसी दौरान तीन तल्ले से गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए. घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने घायल की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया था. जहां पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. सदर अस्पताल में चंद्रेश्वर सिंह का शव पड़ा देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक की अपने घर एक मात्र सहारा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

