18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur election news. जंगलराज फिर से नयी वेशभूषा में आना चाह रहा : अमित शाह

चेहराकला के सेहान में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में केंद्रीय गृह मंत्री ने सभा को किया संबोधित

चेहराकला. बिहार के विकास को और गति देने के लिए फिर से एनडीए गठबंधन की सरकार बनाइये. अपराध और गुनाहों से बिहार की भूमि को बचाने के लिए फिर से नीतीश बाबू की सरकार की जरूरत है. ये बातें महुआ विधानसभा क्षेत्र के चेहराकला बीएन हाइस्कूल, सेहान परिसर में शनिवार को आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कही. उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा की अग्रिम शुभकामनाएं दी.

गृहमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में विकास कार्यों की गंगा बहा रखी है. अनेक सिक्सलेन सड़क, ओवरब्रिज, मेट्रो, अस्पताल, महुआ में मेडिकल कॉलेज, सीतामढ़ी में साढ़े आठ सौ करोड़ की लागत से सीता मंदिर आदि का निर्माण कराया जा रहा. प्रधानमंत्री ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण कराया पहले ही करा दिया है. सीतामढ़ी से अयोध्या जाने आने के लिए सीधे वंदे मातरम ट्रेन चलेगी. जिससे बिहार में पर्यटक स्थल को बढ़ावा मिलेगा.

लालू ने समस्तीपुर में आडवाणी को कराया गिरफ्तार

लालू यादव एवं राबड़ी देवी की पिछली सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पूर्व का जंगलराज फिर से नये वेशभूषा में आना चाह रही है. जिसे आप लोग एनडीए को वोट देकर रोक सकते हैं. लालू अपने शासन काल में राम रथ यात्रा के दौरान समस्तीपुर में लालकृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार कराया था. उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री और केंद्र में प्रधानमंत्री का पद खाली ही नहीं है.

सभा के दौरान पातेपुर विधानसभा प्रत्याशी लखेन्द्र रौशन एवं महुआ विधानसभा प्रत्याशी संजय सिंह ने सभा को संबोधित किया. इसके अलावे उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री सतीश द्विवेदी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष उमेश भगत, धीरज गुप्ता, चन्द्रेश्वर भारती, प्रवीण कुमार आदि ने सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष अजब लाल साह ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel