हाजीपुर. हाजीपुर नगर परिषद क्षेत्र को जल जमाव से स्थायी मुक्ति दिलाने के लिए बिहार सरकार द्वारा स्वीकृत 129 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम परियोजना कुछ ही दिनों में शुरु होने वाली है. कार्यकारी एजेंसी एवं सर्वे टीम द्वारा शहर के सभी जल जमाव प्रभावित क्षेत्रों एवं निकासी केंद्रों का विस्तृत सर्वेक्षण पूर्ण कर लिया गया है. रविवार को हाजीपुर विधायक श्री अवधेश सिंह के नेतृत्व में नगर परिषद की सभापति संगीता कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, कार्यकारी एजेंसी के प्रबंधक अमित कुमार एवं सर्वे टीम के प्रबंधक तनवीर आलम एवं अभियंताओं सहित अधिकारियों ने शहर के प्रमुख जल निकासी केंद्रों का स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण की शुरुआत बीएसएनएल गोलंबर से हुई और क्रमवार ढाला नंबर 53 एवं 52, मलमला चौर, हाजी पोखर, एमजी सेतु पाया नंं एक, कोनहारा बाईपास (बिरला ओपन माइंड्स स्कूल के निकट, मीनापुर), शहीद बेनी भगत चौक, लोदीपुर, डीआरसीसी भवन, बाजार समिति मामू भांजा पोखर, चिकनौटा पोखर, आरएन कॉलेज के निकट पोखर, राम प्रसाद चौक, अदलपुर, बागमूसा, तंगौल घाट, पुल घाट, नेपाली छावनी, गढ़ई पोखर का अवलोकन किया गया. सभी निकासी केंद्रों का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि कार्यकारी एजेंसी ने सर्वे का कार्य पूरी निष्ठा एवं तेजी से पूरा कर लिया है. अब बिना किसी विलंब के परियोजना का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार हाजीपुर को जल जमाव मुक्त एवं आधुनिक शहर बनाने के लिए कटिबद्ध है. यह परियोजना पूरा होने के बाद हाजीपुर के नागरिकों को हर बारिश में होने वाले जलजमाव की पीड़ा से हमेशा के लिए मुक्ति मिल जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

