लालगंज नगर. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर आंगनबाड़ी सेविकाओं का नौ दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को शुरू हुआ. प्रशिक्षण में जीवन चक्र में पोषण भूमिका प्रबंधन, स्वच्छता प्रबंधन, खनिज लवणों की कमी के कारण होने वाली बीमारी, मानव जीवन के प्रथम एक हजार दिनों का महत्व, आयु अनुसार ऊपरी आहार का महत्व समेत कई विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्य 16 मई से शुरू होकर 28 मई तक चलेगा. इसके लिए सेविकाओं को तीन ग्रुप में बांटा गया है. पहले ग्रुप का प्रशिक्षण शुक्रवार से शुरु हुआ. पहले ग्रुप के प्रशिक्षण सत्र के दूसरे दिन 01 से 85 तक की सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण का मुख्य उद्वेश्य है, बच्चो के पोषण की गुणवत्ता में सुधार करना. यह कार्यक्रम प्रारंभिक बच्चों के देखभाल और शिक्षा पर केन्द्रित है. यह प्रशिक्षण पर्यवेक्षिका सुजाता कुमारी, ऋतु कुमारी द्वारा दिया जा रहा है. सीडीपीओ अलका कुमारी ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास के लिए सेविकाओं को विशेष जानकारी देना है. पहले चरण में करीब 85 आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण में शामिल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है