हाजीपुर. भारतीय जनता पार्टी का 46वां स्थापना दिवस शनिवार को शहर के सांची पट्टी स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरे कार्यालय को गुब्बारों, फूलों की मालाओं और बिजली की लाइटों से भव्य रूप से सजाया. कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा वैशाली दक्षिणी जिला अध्यक्ष अजय कुशवाहा ने पार्टी का झंडोत्तोलन कर की. इसके बाद भारत माता की तस्वीर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गयी. स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यालय की दीवारों पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों और पार्टी के संदेशों से जुड़े स्लोगन लगाये गये. कार्यकर्ताओं को बताया गया कि किस तरह एक छोटी सी पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गयी है. कार्यक्रम में उपस्थित हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र प्रथम और अंत्योदय की सोच के साथ भाजपा सरकार में अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचा रही है. उन्होंने कहा कि देश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है और मोदी जी के नेतृत्व पर जनता का अटूट विश्वास है. वहीं, जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा एक राष्ट्रवादी राजनीतिक दल है, जिसकी स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी. इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री रविंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, बबीता सिंह, अशोक राय, जिला मंत्री पप्पू शर्मा, कार्यालय मंत्री रंजीत बाबुल, सोशल मीडिया प्रभारी निखिल बंटी सिंह, मंडल अध्यक्ष मुकेश कुशवाहा, सितेश रंजन, रंजीत यादव, धनंजय पटेल, प्रवीण शर्मा, योगेश पटेल, दीपू सिंहा, राजीव सिंहा, संजय कुशवाहा, डॉ. मुन्ना कुशवाहा, आतिश पासवान सहित कई कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है