जंदाहा. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छह नवंबर को मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुरूवार को प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू मलाही के प्रांगण में “मलाही चलो बूथ की ओर ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी निर्मला दास के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका, छात्र-छात्रा और स्थानीय लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे. निर्मला दास ने सभी उपस्थित लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया और जागरूक किया. इस दौरान “पहले मतदान, फिर जलपान ” और “चलो बूथ की ओर ” जैसे नारे लगाकर लोगों को मतदान के महत्व के प्रति संवेदनशील किया गया. इसके अलावा आकर्षक रंगोली बनाकर भी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया. स्थानीय लोगों ने इस अवसर पर संकल्प लिया कि इस बार मलाही क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 60% से अधिक होना चाहिए. प्रशासन ने कहा कि विभिन्न माध्यमों से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिससे लोकतंत्र में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके. कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने मतदान के महत्व को समझते हुए इसका पूर्ण सहयोग करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

