हाजीपुर. हाजीपुर प्रखंड क्षेत्र के हिलालपुर चौक स्थित एक सभागार में न्यू अखिल भारतीय पासी समाज संगठन की एक बैठक रविवार को आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता महेश कुमार चौधरी ने और संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत चौधरी ने किया. उपस्थि लोगों को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष नथुनी चौधरी मूर्तिकार ने कहा कि ताड़ी पर प्रतिबंध को हटाया जाए नहीं तो बिहार के पासी समाज वोट बहिष्कार करेंगे, नहीं तो बिहार सरकार को ताड़ी को कृषि का दर्जा दिया जाए .ताड़ चढ़ने वाले पासी समाज को दस लाख का बीमा किया जाय. संघ के प्रदेश मंत्री महेश कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार के द्वारा ताड़ी व्यवसाय करने वालों को जेल भेजा जा रहा है, जो बहुत दुखद घटना है. यही नहीं बिहार पुलिस के द्वारा ताड़ी उतारने के दौरान मार-पीट की जाती है. बिहार के दो जिलों में नालंदा एवं हाजीपुर में नीरा फैक्ट्री खोला गया, बावजूद ये योजना फेल है. इस मौके पर ई. सुमन सौरभ चौधरी, उत्तर चौधरी, संजय चौधरी, उदय चौधरी, राजेश चौधरी, रंजीत चौधरी, संतोष चौधरी, सुशील चौधरी, उमेश चौधरी, सनोज चौधरी, पवन चौधरी, सुचित्रा चौधरी, प्रेमा चौधरी एवं सुरेश चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

