राघोपुर.
जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र की जुड़ावनपुर बरारी पंचायत के शिव नगर काशी घाट पर चैती छठ पूजा के अवसर पर शुक्रवार की सुबह गंगा स्नान करने के दौरान एक 12 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान जुड़ावनपुर बरारी वार्ड सात निवासी हरबंस मिश्रा के 12 वर्षीय पुत्र सौरभ उर्फ स्वराज के रूप में हुई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.बच्चे की दादी ने रखा था व्रत :
जानकारी के अनुसार स्वराज कुमार की दादी चैती छठ की थी. शुक्रवार की सुबह वह अपनी दादी और परिवार के साथ छठ पर्व को लेकर काशी घाट पर गया था. इसी दौरान स्नान करते समय पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में चला गया, जिससे वह डूबने लगा. उसे डूबता देख मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया़ जबतक लोग उसे बचाने का प्रयास करते, वह नदी के गहरे पानी में डूब गया. मौके पर जुटे ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत के बाद उसे पानी से बाहर निकाला. इसके बाद परिजन उसे पीएचसी राघोपुर फतेहपुर ले गये, लेकिन वहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.छठी में पढ़ता था स्वराज :
घटना की सूचना जुड़ावनपुर थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया. स्वराज कुमार दो भाइयों में बड़ा था और वह वर्ग छह का छात्र था. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में जुड़ावनपुर थाना अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि गंगा नदी में एक बालक के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है