16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. बीपीएस काॅलेज देसरी में शासी निकाय भंग

महाविद्यालय की नयी तदर्थ समिति में विश्वविद्यालय सिंडिकेट सदस्य सह वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल को जनप्रतिनिधि सदस्य नामित किया गया है

हाजीपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर ने वीरचंद पटेल स्मारक महाविद्यालय देसरी वैशाली के शासी निकाय को भंग कर नई तदर्थ समिति गठित की है. महाविद्यालय की नयी तदर्थ समिति में विश्वविद्यालय सिंडिकेट सदस्य सह वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल को जनप्रतिनिधि सदस्य नामित किया गया है. इनके अलावा विश्वविद्यालय दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो निखिल रंजन प्रकाश को विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सह अध्यक्ष, विश्वविद्यालय विज्ञान संकाय डीन प्रो रंजना कुमारी को सचिव, अनुमंडल पदाधिकारी महनार को सरकारी प्रतिनिधि सह सदस्य तथा प्रभारी प्राचार्य डा राजीव कुमार को पदेन सदस्य मनोनीत किया गया है. मालूम हो कि इसके पहले महाविद्यालय में संचालित शासी निकाय में शिक्षक क्षेत्र विधान पार्षद संजय कुमार सिंह को अध्यक्ष और माध्यमिक विद्यालय के सेवानिवृत शिक्षक अमीर प्रसाद को सचिव बनाया गया था. लेकिन आरोप है कि पिछले कुछ महीनों से शासी निकाय अध्यक्ष और सचिव के कार्यशैली से महाविद्यालय में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. वहीं महाविद्यालय के विकास कार्य और शैक्षणिक माहौल पर बुरा असर पड़ रहा था. इसे लेकर शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों के साथ-साथ देसरी और आसपास के अनेक पंचायत प्रतिनिधि और अभिभावकों ने कुलपति और कुलसचिव सहित अनेक स्तरों पर इसकी शिकायत की थी. इसके बाद पिछले दिनों कुलसचिव ने शासी निकाय सचिव अमीर प्रसाद से कई बिंदुओं पर स्पष्टीकरण की मांग की थी. जानकारी के अनुसार सचिव के असंतोषजनक जवाब देने के बाद विश्वविद्यालय ने अध्यक्ष और सचिव को हटाते हुए शासी निकाय को भंग कर दिया और पत्रांक बी-2722, दिनांक 04 दिसंबर 2025 के माध्यम से अधिसूचना जारी कर विधायक सिद्धार्थ पटेल के साथ महाविद्यालय में नई तदर्थ समिति गठित कर दी है. नई समिति गठन पर कालेज के शिक्षक-कर्मचारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel