हाजीपुर. भगवानपुर थाना क्षेत्र के बांथू गांव में आयोजित यज्ञ में महिलाओं का आभूषण चोरी करने वाली एक महिला चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस महिला के पास सोने के आभूषण व अन्य सामान बरामद किया है. इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर गिरोह के अन्य चोर की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई में जुटी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने बताया कि बांथू गांव में आयोजित महायज्ञ के लिए मंगलवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी थी. इसी दौरान महिला श्रद्धालुओं की भीड़ में घुस कर एक महिला चोर आभूषण की चोरी कर रही थी. इसी दौरान एक महिला ने चाेर को पकड़ लिया. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों की भीड़ से चोर को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया. बताया गया कि पुलिस ने महिला के पास से एक सोने का जितिया, चांदी का हनुमानी लॉकेट, कान का बाली तथा एक साड़ी बरामद किया है. महिला चोर की पहचान गोरखपुर जिले के कैंपीसरगंज थाना क्षेत्र के महावनखेल गांव निवासी प्रेम हरिजन की पत्नी प्रमिला हरिजन के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार महिला से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह एक गिरोह के साथ आयी हुई है. जहां भी यज्ञ का आयोजन होता है वहां पहुंच कर महिलाओं का आभूषण चोरी करना पेशा है. इस मामले में पुलिस ने महिला चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है. लालगंज थाना कैंपस के पास लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू लालगंज नगर. बुधवार शाम को लालगंज थाना परिसर से कचहरी की ओर जाने वाले रास्ते के पास जंगल से अचानक आग की ऊंची लपटें और धुएं का गुबार उठता देख थाना में मौजूद थानाध्यक्ष, सभी पुलिस पदाधिकारी समेत पुलिस कर्मी आनन-फानन में पास के पोखर के पानी से आग बुझाने में जुट गये. हालांकि, सूचना पर दमकल भी पहुंच गयी और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग रजिस्ट्री कार्यालय की तरफ के जंगल से उठी थी, जो तेज हवा के कारण थाना परिसर तक पहुंच गयी. इस मामले में एसडीपीओ गोपाल मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना परिसर के उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र में आग लगी थी, जिसे थाना के पुलिस कर्मियों ने दमकल की सहायता से बुझाकर आग पर काबू पाया. इस घटना में पुराने मामले में जब्त एक ट्रक, एक वैन और दो टेंपो आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गये. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा स्थिति भयावह हो जाती. साथ ही, वरीय पदाधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

