लालगंज. लालगंज पुलिस ने चोरी और गृहभेदन के एक मामले में एक महिला को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला के बयान के पर आगे की कार्रवाई जारी है. इस संबंध में लालगंज थाना परिसर में लालगंज सदर-टू एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बताया कि मंगलवार की रात लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बिलनपुर गांव में रामप्रीत सहनी के घर में काफी मात्रा में चोरी का सामान रखा हुआ है, जिसका कई लोग मिलकर बंटवारा कर रहें है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर अपने नेतृत्व में टीम गठित कर पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के बिलनपुर निवासी रामप्रीत सहनी के घर छापेमारी की, जहां पुलिस की गाड़ी देखते ही पांच से छह की संख्या में लोग भागने लगे. लेकिन, पुलिस ने खदेड़ एक आरोपित को पकड़ लिया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने अलग-अलग कंपनियों के तीन एलसीडी टीवी, पीतल, तांबा और कांसे के सैकड़ों बर्तन, 12 बोर का एक जिंदा कारतूस, एक मिस फायर कारतूस और 7.62 एमएम का जिंदा कारतूस बरामद किया. पकड़े गये आरोपित की पहचान रामप्रीत सहनी की पत्नी कौशल्या देवी के रूप में की गयी. जिसे पुलिस ने लालगंज थाना लाकर गहन पूछताछ की. इस दौरान आरोपी महिला ने बताया कि उसके पति अपने टीम के अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर लालगंज थाना क्षेत्र के गंज पर चोरी तथा गृहभेदन की घटना को अंजाम दिये थे.एसडीपीओ ने बताया कि हाल ही में गंज पर हुए चोरी के मामले में गृह स्वामी के द्वारा घर से चोरी हुए सामग्री की पहचान की गई है. वही पुलिस अन्य सामग्री की पहचान करवा रही है. इन्होंने बताया कि कांड में फरार रामप्रीत सहनी पहले भी तीन बार चोरी के कांडों में जेल जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

