हाजीपुर. कड़ाके की ठंड में मंगलवार की की देर रात डीएम ने हाजीपुर शहर के सदर अस्पताल परिसर एवं त्रिमूर्ति चौक स्थित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम वर्षा सिंह साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, सोने की व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की गई. जिलाधिकारी ने रैन बसेरों में ठहरे जरूरतमंद, असहाय, वृद्ध एवं बेसहारा लोगों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को सभी सुविधाएं और बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि ठंड के मौसम में किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को असुविधा नहीं होनी चाहिए. निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए देर रात्रि शहर के विभिन्न स्थानों पर भूमिहीन एवं निराश्रित जरुरतमंद व्यक्तियों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान महिलाओं को सूती साड़ियाँ, पुरुषों को धोती तथा बच्चों को पठन-पाठन की सामग्री भी उपलब्ध कराई गई. जिलाधिकारी ने सभी लाभार्थियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा की कामना की. संवाद के क्रम में महिलाओं ने अपनी आजीविका संबंधी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि वे सीमित संसाधनों के साथ बकरा-बकरी पालन एवं मजदूरी के माध्यम से परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं. जिलाधिकारी ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और उन्हें विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए.जिला पदाधिकारी की इस संवेदनशील और मानवीय पहल से रैन बसेरों में रह रहे भूमिहीन एवं निराश्रित व्यक्तियों में राहत की भावना उत्पन्न हुई तथा प्रशासन के प्रति विश्वास और भरोसा और मजबूत हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

