8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. नल जल योजना वर्षों से अधूरी, ग्रामीणों ने की नारेबाजी

ग्रामीणों को इस योजना से कहीं पानी मिलता है, तो कहीं पाइपलाइन ही नहीं है

लालगंज नगर. मानपुर मोटालूक घटारो डीह पंचायत के लोगों ने बुधवार को पीएचइडी और मुखिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत के वार्ड तीन, चार, छह, सात, आठ और 10 में पंचायती राज द्वारा कराए गए नल जल का कार्य आजतक तक अधूरा ही है. ग्रामीणों को इस योजना से कहीं पानी मिलता है, तो कहीं पाइपलाइन ही नहीं है और तो और मेंटनेंस के पैसे की भी पूरी निकासी कर ली गयी है.

वार्ड 10 में पहले से नल जल के लिए दो सबमर्सिबल हैं, इसके बावजूद पीएचडी द्वारा पहले से पंचायती राज द्वारा गाड़े गए पाइपलाइन को उखाड़कर पुनः दूसरा सबमर्सिबल बोरिंग दूसरे जगह पर किया जा रहा है. लोगों का कहना है यदि पहले वाले बोरिंग को सही कर दिया जाता तो नया वाला सबमर्सिबल लगाने की आवश्यकता नहीं होती और सरकारी पैसे भी बचते. उन्होंने कहा कि योजना को पूरा करने के लिए जब पीएचइडी को फोन करते हैं, तो मैकेनिक नहीं आते हैं. केवल आश्वासन देकर छोड़ दिया जाता है. लोगों ने आरोप लगाया कि पंचायत में किसी योजना में अनियमितता होने पर जब ग्रामीणों द्वारा आवाज उठाया जाता है, तो मुखिया केस कर देने की धमकी देते हैं. पीएचइडी कर्मी भी धमकी देते हैं.

वार्ड 10 की वार्ड सदस्या रीमा सिंह ने बताया कि इस संबंध में पूर्व में भी बीडीओ को आवेदन दिया गया है, लेकिन अभी तक कोई जांच नहीं हुई.

क्या कहते हैं बीडीओ

इस संबंध में आवेदन मिला है. जांच-पड़ताल की जायेगी. जांच पड़ताल के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जायेगी.

सुजीत कुमार, बीडीओ, लालगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel