11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सात लाख के सोने-चांदी के आभूषण की चोरी

नगर थाना क्षेत्र के गांधी आश्रम स्थित एक घर से चोरों ने गुरुवार की रात सोने-चांदी के लगभग पांच लाख रुपये के आभूषण सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर फरार हो गये. गृहस्वामी को घटना की जानकारी तब हुई जब घर के लोग सो कर उठे. इधर मोहल्ले में चोरी की घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग जुट गए.

हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के गांधी आश्रम स्थित एक घर से चोरों ने गुरुवार की रात सोने-चांदी के लगभग पांच लाख रुपये के आभूषण सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर फरार हो गये. गृहस्वामी को घटना की जानकारी तब हुई जब घर के लोग सो कर उठे. इधर मोहल्ले में चोरी की घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग जुट गए. गृहस्वामी ने घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची नगर थाने की पुलिस गृहस्वामी से घटना की जानकारी लेने के बाद मामले की छानबीन में जुट गयी. इस संबंध में नगर थाना क्षेत्र के गांधी आश्रम निवासी अमरेश कुमार श्रीवास्तव ने नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. दिये गये आवेदन में बताया कि पत्नी मायके गयी हुई थी और पिता की तबीयत खराब होने के कारण उनके देख-रेख के लिए नीचे तल्ले के कमरे में सो रहे थे. प्रथम तल्ले में छोटा भाई सो रहा था. देर रात चोरों ने प्रथम तल्ले में सो रहे छोटे भाई के कमरे को बाहर से बंद कर दिया. जिसके बाद बगल के कमरे का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. कमरे में रखी अलमारी का लॉक टूटा था, वही कमरे में रखा सामान बिखरा पड़ा था. अलमारी में रखे 20 हजार नकद समेत सात लाख के सोने-चांदी के आभूषण सहित अन्य सामान गायब थे. इधर घटना की सूचना पाकर पहुंची नगर थान की पुलिस गृहस्वामी से पूछताछ के बाद मामले की छानबीन में जुट गयी. छानबीन के दौरान घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया, हालांकि पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. गृहस्वामी अमरेश श्रीवास्तव एक हिंदी दैनिक के संवाददाता के रूप में भी कार्य करते हैं. एक पत्रकार के घर हुई भीषण चोरी की घटना से इलाके में दहशत है. चोरी की घटना के बाद पुलिस गश्त पर उठे लगे हैं सवाल शहर से लेकर गांव तक में बीते कुछ दिनों में चोरी घटनाएं बढ़ रही हैं. जिसके बाद लोगों में पुलिस के प्रति जहां एक तरफ आक्रोश दिख रहा है, वही रात में हो रही पुलिस गश्त पर कई सवाल भी उठने लगे है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रात में हो रही पुलिस गश्ती सिर्फ नाम के लिए होती है. शहर की प्रमुख सड़कों पर रात में एक दो बार पुलिस की गाड़ी गश्ती करती हुई दिखती है. पुलिस की गाड़ी शहर के मोहल्ले में नहीं आती. पिछले 15 दिनों में शहर से लेकर गांव तक कई घरों, दुकानों व मंदिरों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. पुलिस की निष्क्रियता के चलते यहां वारदातें बढ़ रही हैं. पुलिस रात को गश्त के नाम पर खानापूर्ति कर रही है. चोर पुलिस के नाक के नीचे चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते है और पुलिस को इसकी कोई भनक नहीं लगती है. शहर में हो रही पुलिस गश्ती रात में शहर के चौक-चौराहों पर एक दो बार दिखती है. पुलिस की गाड़ी मोहल्लो में नहीं जाती. जिससे बदमाश चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है. जिससे चोरों के हौसले काफी बुलंद है. चोरी घटनाओं को अंजाम देने के बाद चोर आसानी से चोरी का सामन लेकर निकल जाते हैं, मगर पुलिस को इसकी भनक नहीं लगती है. चोरी के ये हैं प्रमुख घटनाएं – 20 नवंबर को भगवानपुर थाना क्षेत्र के अड्डा चौक स्थित राम जानकी मंदिर का ताला काटकर मंदिर से राम, जानकी और हनुमान जी काफी पुरानी मूर्ति चोरी. – 26 नवंबर को सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी स्थित दो घरों से चोरों ने की बीस लाख के सोने-चांदी के आभूषण की चोरी.24 नवंबर को लालगंज थाना क्षेत्र स्थित दो घरों से चोरो ने लाखों रूपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel